Hazaribag News: चरही पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 पेटी अवैध शराब ज़ब्त
By: Samridh Desk
On
10.jpg)
चरही/ हजारीबाग: चरही पुलिस अपनी कामयाबी की ओर बढ़ते हुए रविवार को एक कदम और सफलता अर्जित की है, जहां चरही थाना ने इससे पूर्व में 12 दिसंबर को वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध शराब बरामद करने में एक सफलता अर्जित किया था। वही रविवार को एक सफलता और अर्जित करते हुए सुबह 8:30 बजे चरही पुलिस ने रामगढ़ की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार गाड़ी संख्या BR 31 T 3931 मे बीस पेटी शराब चरही घाटी के समीप ज़ब्त किया वही कार का चालक कार छोड़कर फरार हो गया ।वही छापामारी दल में मुख्य रूप से उपस्थित ए.एस. आई रंजीत कुमार की टीम उपस्थित रही।
Edited By: Hritik Sinha