Hazaribag News: चरही पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 पेटी अवैध शराब ज़ब्त
चरही/ हजारीबाग: चरही पुलिस अपनी कामयाबी की ओर बढ़ते हुए रविवार को एक कदम और सफलता अर्जित की है, जहां चरही थाना ने इससे पूर्व में 12 दिसंबर को वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध शराब बरामद करने में एक सफलता अर्जित किया था। वही रविवार को एक सफलता और अर्जित करते हुए सुबह 8:30 बजे चरही पुलिस ने रामगढ़ की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार गाड़ी संख्या BR 31 T 3931 मे बीस पेटी शराब चरही घाटी के समीप ज़ब्त किया वही कार का चालक कार छोड़कर फरार हो गया ।वही छापामारी दल में मुख्य रूप से उपस्थित ए.एस. आई रंजीत कुमार की टीम उपस्थित रही।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
