Koderma News: जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, दिए अवैध खनन को रोकने के निर्देश
वन क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पर भी सघन कार्रवाई करने का दिया निर्देश
12.jpg)
बैठक में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोडरमा: समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पत्थर एवं बालू खनिज के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण की रोकथाम, वन क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम व भंडारण पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स की टीम एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्थर व बालू खनन का अवैध रूप से खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही वन क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पर भी सघन कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।