Hazaribag News: ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन में संपन्न

शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाए, हजारीबाग की रामनवमी विख्यात है उस परंपरा को बरकरार रखें: उपायुक्त

Hazaribag News: ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन में संपन्न
उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला भर के शांति समिति के सदस्य शामिल हुए।

शांति समिति की बैठक में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के अलावा उप विकास आयुक्त  इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ सरयू प्रसाद,सदर एसडीओ वैद्यनाथ कामती, बरही एसडीओ जोहन टुडू,जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी,नजारत उपसमाहर्ता  प्रदीप कुमार,सभी अंचलाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी थाना प्रभारी, महासमिति के अध्यक्ष बसंत यादव व अन्य मौजूद रहे।

हजारीबाग: आगामी ईद एवं रामनवमी पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द तथा भाईचारगी के साथ व्यवस्थित तरीके से गरिमामय माहौल में पर्व का आयोजन के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन सभागार में आज 29 मार्च शनिवार को संपन्न हुई। उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला भर के शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा पर्व त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे इसके लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है तथा प्रशासन की प्राथमिकता है।

जुलूस यात्रा एवं पर्व के दौरान नागरिकों को निरंतर मूलभूत सुविधाएं सेवा मिले इसके लिए प्रशासन संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। सभी विभागों के स्तर से सर्वेक्षण का कार्य एवं चीजों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। वरीय अधिकारियों के द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा शांतिपूर्ण, भक्ति भाव तरीके से ऐतिहासिक रामनवमी संपन्न हो इसके लिए ज़िला प्रशासन पिछले साल की तरह इस वर्ष भी लोगों से सहयोग की अपेक्षा रखती है।

उन्होंने कहा शोभा यात्रा में लाउडस्पीकर पर सादगी और भक्ति गाने बजाने, पारंपरिक ढोल ताशे की धुन, संगीत पर कोई रोक नहीं है। भड़काऊ और सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले गाने और डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। श्रद्धालु पारंपरिक शस्त्र का उपयोग जुलूस में कर सकेगें। प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है, एतिहातन पुलिस निषेधात्मक उपायों के तहत् कुछ लोगों को नोटिस जारी कर नियंत्रण में रखने की कारवाई किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा शांति समिति के सदस्यों की सक्रियता एवं प्रशासनिक मुस्तैदी से पर्व त्योहारों में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या ना हो इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां की जा रही। इस बार सभी अखाड़ा समितियों से अपील है कि इस रामनवमी को नशा मुक्त बनाने में सभी के सहयोग की अपेक्षा है। पुलिस प्रशासन सभी पर्व त्यौहार को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से सभी समुदाय की भावना, नागरिक सुविधाओं को दिलाने के लिए कृतसंकल्पित है। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। असामाजिक तत्वों के निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा का उपयोग किया जाएगा। शहर में सड़कों एवं मकान की छत पर ईट, पत्थर जमा कर रखने वाले का जांच शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, सोशल मीडिया पोस्ट के सत्यता परख ले। पुलिस की आईटी सेल भ्रामक पोस्ट के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए रखी है।

यह भी पढ़ें Hazaribag News: डेंटल काॅलेज में पांच दिवसीय युवा सशक्तिकरण और कौशल कार्यशाला एस प्लस हुआ आयोजन

रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष  बसंत यादव ने कहा जुलूस मार्ग पर सुगम ट्रैफिक व्यवस्था एवं जाम की स्थिति से निपटने के लिए जगह जगह बेरकेटिंग कर  पुरुष एवं महिला सिपाही की तैनाती करने। ज़िला के विभिन्न हिस्सों में आयोजित रामनवमी के मद्देनजर बिजली,पानी, सड़क आदि को दुरुस्त किए जाने की मांग रखी।शोभा यात्रा में आने वाले पुरुषों महिलाओं के लिए अलग-अलग अस्थाई शौचालय की पर्याप्त सुविधा,पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था आदि का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने शांतिपूर्ण, व्यवस्थित तरीके से रामनवमी आयोजन के लिए प्रशासन के साथ सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें Hazaribag News: रामनवमी पर्व दौरान सभी प्रकार के खुदरा शराब की दुकानें, रेस्तरों एवं बार परिसर रहेंगे बंद

बेहतर एवं शांतिपूर्ण तरीके से पूजा सम्पन्न कराने वाले उत्कृष्ट पूजा समितियों को प्रशासन करेगा सम्मानित

रामनवमी पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर जिला प्रशासन सभी अखाड़ों और महासमितियों से अपील की है कि रामनवमी का अखाड़ा जुलूस प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए शांति और सौहार्द के साथ मनाए। 
इस बार पूजा जुलूस में बेहतर प्रदर्शन व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने वाली पूजा समितियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित कर पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें Hazaribag News: संदिग्ध वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस रख रही नजर, संदेह होने पर वाहनों की हो रही जांच

नगर निगम क्षेत्र के पूजा पंडालों में प्रशासन के द्वारा जुलूस के आकलन का कार्य किया जाएगा,इस दौरान प्रशासन विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा जुलूस में तत्संबंधी दिशानिर्देशों के बिंदुओं का आकलन कर अंक निर्धारित करेगी,ताकि जिला प्रशासन इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले समितियों को सम्मानित करने का निर्णय ले सके।

शांति समिति की बैठक में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के अलावा उप विकास आयुक्त  इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ सरयू प्रसाद,सदर एसडीओ वैद्यनाथ कामती, बरही एसडीओ जोहन टुडू,जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी,नजारत उपसमाहर्ता  प्रदीप कुमार,सभी अंचलाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी थाना प्रभारी, महासमिति के अध्यक्ष बसंत यादव व अन्य मौजूद रहे।

Edited By: Hritik Sinha

Latest News

आज का राशिफल: क्या कहती है आपकी किस्मत ? आज का राशिफल: क्या कहती है आपकी किस्मत ?
Hazaribag News: पड़रिया में पर्यावरण रक्षाबंधन महोत्सव एवं सरहुल पूजा का आयोजन किया गया
Hazaribag News: गोल्ड मेडल विजेता जिज्ञासु रंजन को बड़कागांव पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत
Hazaribag News: सभी धर्म एवं जाति के लोगों को सम्मान करें: विवेक सोनी
Hazaribag News: सरहुल पर्व की धूम, विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह
Hazaribag News: सरहुल जुलूस का स्वागत, कोल्ड ड्रिंक व शीतल जल वितरण
Hazaribag News: संदिग्ध वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस रख रही नजर, संदेह होने पर वाहनों की हो रही जांच
Hazaribag News: कृषि उत्पादक कंपनी को उपायुक्त ने सौंपा 6,59,000 रु का चेक
Hazaribag News: हजारीबाग में 4 अप्रैल को मनाया जाएगा झारखंड मुक्ति मोर्चा का 46 वा स्थापना दिवस
Giridih News: मुखिया का प्रयास रहा सफल, खराब चापाकलों की गयी मरम्मत
Giridih News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरहुल पर्व, पूजा में शामिल हुए मंत्री सुदिव्य कुमार
Koderma News: छतरबर में यज्ञ को लेकर निकले महिलाओं के जुलूस पर पथराव, पुलिस के पहुँचने पर मामला नियंत्रित