Hazaribag News: रामनवमी पर्व दौरान सभी प्रकार के खुदरा शराब की दुकानें, रेस्तरों एवं बार परिसर रहेंगे बंद
6 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 कुल 3 दिनों तक यह आदेश रहेगा प्रभावी
हजारीबाग: रामनवमी त्योहार 2025 के अवसर पर संवेदनशीलता, विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिकोण से झारखंड उत्पाद अधिनियम, 1915 के धारा 26(1) में निहित प्रावधानों के तहत उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने जिला के सभी प्रकार के खुदरा शराब की दुकानें, रेस्तरों एवं बार सहित अन्य सभी उत्पाद अनुज्ञप्ति प्रदत्त परिसर को दिनांक 06.04.2025 से दिनांक 08.04.2025 (कुल 3 दिनों) तक बन्द रखने का आदेश दिया है। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग को इस संबंध में अपने स्तर से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
