Hazaribag News: सांसद मनीष जायसवाल ने मांडू विधानसभा क्षेत्र के 169 अखाड़ा धारियों को भेंट किया लाठी- तलवार
पारंपरिक कला- कौशल प्रदर्शन का समावेश शोभायात्रा में जरूर दिखे: मनीष जायसवाल
9.jpg)
प्रत्येक अखाड़ाधारियों को 2 तलवार और 21 लाठी दिया गया। हर जगह पर स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बड़े संख्या में राम भक्तों ने उत्साहित होकर सांसद मनीष जायसवाल का अंग वस्त्र भेंट कर फूल माला बनाकर और पुष्प कुछ देकर स्वागत किया।
हजारीबाग: लोकसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक रामनवमी त्योहार की परंपरा को सशक्त करने और शोभा यात्रा में अस्त्र-शास्त्र के कला कौशल के प्रदर्शन को बरकरार रखने हेतु हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सांसद अस्त्र-शास्त्र वितरण अभियान 2025 की शुरुआत की है। इसके तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ और बरही विधानसभा क्षेत्र में वितरण करने के उपरांत शनिवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के 6 बीजेपी मंडलों पर वितरण शिविर का आयोजन कर 169 अखाड़ा धारियों और क्लबों के बीच लाठी और तलवार का वितरण किया जिसमें चुरचू मंडल का चरही स्थित बाज़ारटांड़ में 27 अखाड़ाधारियों को, घाटो मंडल का घाटो हाउसिंग कॉलोनी के जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में 35 अखाड़ाधारियों को, आरा मंडल के सारुबेडा बजरंगबली मंदिर प्रांगण में 33 अखाड़ाधारियों को, मांडू मंडल के कुजू पूर्वी पंचायत भवन सभागार में 30 अखाड़ा धारियों को, नगर परिषद मंडल के दिगवार मैदान परिसर में 16 अखाड़ाधारियों को और डाडी मंडल क्षेत्र में गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में इस क्षेत्र के 28 अखाड़ाधारियों के बीच वितरण किया गया।

सांसद ने कहा कि पुराने समय में लोग विशाल महावीर पताखें के साथ ढोल के साथ पारंपरिक अस्त्र-शास्त्र में कर्तव्य दिखाते हुए जुलूस में शामिल होते थे लेकिन बाद में ताशा और अब डीजे के साउंड के साथ हाथों में प्लास्टिक पाइप और हॉकी स्टीक लेकर जुलूस में श्रद्धालु शामिल होते हैं। वर्तमान भाग दौड़ भरी जिंदगी में लाठी- तलवार की हर जगह सरल उपलब्धता नहीं होने और इसके दामों में वृद्धि होने के कारण भी लोग इससे दूर होते गए लेकिन पुनः दंड और तलवार के कला कौशल को जुलूस में शामिल करने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि हर अखाड़ाधारी से आग्रह है कि रामनवमी में एक सप्ताह का समय है और आप अपने अखाड़ा क्षेत्र में भावी पीढ़ी को अस्त्र-शस्त्र परिचालन प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित जरूर करें एवं पारंपरिक हथियार का दुरुपयोग कदापि न करें बल्कि इसका सदुपयोग कला कौशल प्रदर्शन हेतु करें ताकि हमारी प्राचीन संस्कृति जीवंत हो सके ।
मौके पर रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, भाजपा जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि सरदार अनमोल सिंह, रामगढ़ नगर परिषद भाजपा मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि मनोज गिरी, रामगढ़ एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष शंकर करमाली, रामगढ़ ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष रिंकु प्रसाद, भाजपा नेता खिरोधर साहू, पंकज साहा, चुरचू भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि कुमार, घाटो भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो, आरा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, मांडू भाजपा मंडल अध्यक्ष तोकेश सिंह, डाड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत प्रजापति, रामगढ़ ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय शाह, डाडी के जिला परिषद सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, बीजेपी नेता पुरुषोत्तम पांडेय, सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।