Giridih News: रजिस्टर टु की सत्यापित कॉपी नहीं दिये जाने का विरोध, कीजपा ने 5 घंटा रखा मुख्य मार्ग जाम

6 बजे शाम को पुलिस ने 50 कार्यकर्ताओं को हिरास्त में लेने के उपरांत मुख्य मार्ग में आवागमन हुआ शुरू

Giridih News: रजिस्टर टु की सत्यापित कॉपी नहीं दिये जाने का विरोध, कीजपा ने 5 घंटा रखा मुख्य मार्ग जाम
किसान जनता पार्टी के संयोजक दासो मुर्मू व अन्य

खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा जाम को हटाने का प्रयास किया गया परंतु जाम नहीं हट पाने की स्थिति में आंदोलनकारी को तिसरी थाना पुलिस की गाड़ी से थाना लाने के उपरांत वार्ता किया जा रहा है।

तिसरी/गिरिडीह: गांडेय, जमुआ और बगोदर अंचल की तर्ज पर तिसरी अंचल से रजिस्टर टू का सत्यापित कॉपी मांग हेतु गुरुवार को किसान जनता पार्टी तिसरी अंचल अध्यक्ष नीलम कुमारी के अध्यक्षता में तिसरी पुल गांवा गिरिडीह मुख्य मार्ग करीब 1 बजे दिन से 6 शाम तक 5 घंटा जाम रहा ।जिससे करीब दो किलो मीटर दूर तक मुख्य मार्ग में छोटी बड़ी गाड़ियों की कतार लगी रही।

तिसरी सीओ अखिलेश प्रसाद पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो जाम स्थल पहुंच कर जाम हटाने की अपील करते हुए कहा जाम से राहगीर ,विद्यार्थी ,मरीज सभी को परेशानी हो रही है। जाम हटाया जाय न्याय संगत  वार्ता किया जाएगा ।परंतु किसान जनता पार्टी के कार्यकर्ता 32 मौजा के रजिस्टर टु का नकल मांगते रहे और जाम नहीं हटाया ।शाम करीब 6 बजे खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद जाम स्थल पहुंच कर खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी से मोबाइल पर वार्ता कराया बाबजूद भी जाम नहीं हटाया गया ।तब तिसरी पुलिस द्वारा करीब 4 दर्जन कार्यकर्ता को हिरासत में लेकर थाना लाने के उपरांत मुख्य मार्ग में आवागमन चालू हुआ।

इस संबंध में सीओ अखिलेश प्रसाद ने कहा किसान जनता पार्टी के लोगों का मांग ही गलत प्रतीत हो रहा है । जाम हटाने के उपरांत वार्ता करने का आग्रह किया गया बाबजूद जाम नहीं हटाने पर पुलिस कुछ लोगों को थाना लाकर वार्ता में जुटे है।

खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा जाम को हटाने का प्रयास किया गया परंतु जाम नहीं हट पाने की स्थिति में आंदोलनकारी को तिसरी थाना पुलिस की गाड़ी से थाना लाने के उपरांत वार्ता किया जा रहा है। तिसरी बीडीओ मनीष कुमार ,भेलवाघाटी थाना प्रभारी ,ब्रजेश कुमार ,हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ,गांवा थाना प्रभारी प्रभारी अभिषेक कुमार समेत दर्जनों महिला और पुलिस बल तैनात थे।

यह भी पढ़ें Hazaribag News: ग्रिड सब-स्टेशन निर्माण में देरी एवं जल संसाधन प्रबंधन की अनदेखी जनता के हितों पर सीधा प्रहार: प्रदीप प्रसाद

जाम स्थल को संबोधित करते हुए किसान जनता पार्टी के संयोजक दासो मुर्मू ने  कहा कि तीसरी अंचल के 32 मौजा के किसानों से 31 जनवरी 2024 को ही रजिस्टर टू  का प्रति देने के लिए तिसरी अंचल कार्यालय में पैसा जमा लिया गया है। साथ ही माननीय झारखंड उच्च न्यायालय ने रिट याचिका संख्या 5925/2022 में आदेश पारित कर 27 फरवरी 2024 को ही झारखंड सरकार, उपायुक्त गिरिडीह एवं अपर समाहर्ता गिरिडीह को गिरिडीह जिला के सभी मौजा के रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति याचिकाकर्ता अवधेश कुमार सिंह को चार सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें Giridih News: प्रखंड प्रमुख ने पेयजल आपूर्ति योजनाओं की बदहाली को लेकर उपायुक्त गिरिडीह से की मुलाकात

अपर समाहर्ता  गिरिडीह ने भी अपने कार्यालय के पत्रांक 1854/2024 के माध्यम से गिरिडीह जिला के सभी अंचल अधिकारी को याचिकाकर्ता अवधेश कुमार सिंह से आवेदन शुल्क और सत्यापन शुल्क जमा लेकर रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने की कार्रवाई करने का लिखित निर्देश दिए है। माननीय झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में भी आवेदन और शुल्क जमा किया गया पर अब तक रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति दलालों के प्रभाव में आकर अंचल अधिकारी नहीं दे रहे हैं। जबकि माननीय  झारखंड उच्च न्यायालय और अपर समाहर्ता महोदय गिरिडीह के निर्देश के आलोक में जमुआ, बगोदर और गांडेय अंचल से  सत्यापित प्रति दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें Giridih News: राशन वितरण में गड़बड़ी, जमुआ विधायक मंजू कुमारी की उच्च स्तरीय जांच की मांग

सचिव विजय कुमार ने कहा कि तिसरी अंचल अधिकारी कुछ दलालों का हवाला देकर कहते हैं कि वे लोग हाइ कोर्ट का आदेश मानने नहीं कह रहे हैं इसलिए हम रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति नहीं देंगे। महासचिव भागीरथ राय ने कहा कि दो दो बार शुल्क लेकर एक साल से अधिक समय  से अंचल अधिकारी किसानों को परेशान कर रहा है।अब बर्दाश्त का सीमा नहीं रह गया है इसलिए अब हमलोग जेल जाने और पुलिस का लाठी खाने के लिए सड़क पर बैठ चुके है। अब गेंद पूरी तरह से प्रशासन के पाले में है।

उक्त कार्यक्रम में किसान जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष बास्के, उपाध्यक्ष कुदरत अली,  कोषाध्यक्ष छत्रधारी सिंह संस्थापक सदस्य मालती देवी, सरिता देवी, घनश्याम पंडित,धनेश्वर तुरी, बसिया टुडू, टिपण ठाकुर, महादेव विश्वकर्मा, जहांगीर अंसारी, मानवेल हंसदा, बसिया टुडू, बासुदेव मरांडी समेत दर्जनों लोग रोड जाम में बैठे हुए थे।

Edited By: Hritik Sinha

Latest News

Hazaribag News: बसंत यादव बने हजारीबाग रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने दी बधाई Hazaribag News: बसंत यादव बने हजारीबाग रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने दी बधाई
Hazaribag News: बिजली वितरण में हेर फेर कर एक ही कंपनी पिछले 5 साल से करोड़ों का मिल रहा है ठीका: रौशनलाल चौधरी
Hazaribag News:सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप, हजारीबाग में ’वार्ब’ (WARB) की तिमाही बैठक का हुआ आयोजन
Hazaribag News: रामनवमी पर प्रशासन की सख्ती अस्वीकार्य, झारखंड सरकार डीजे की अनुमति दे: विधायक प्रदीप प्रसाद
Giridih News: गिरिडीह में भव्य शोभा यात्रा के साथ माता मथुरासिनी पूजन महोत्सव शुरू
Giridih News: 31 मार्च तक ई केवाईसी नहीं करवाने पर कार्ड धारी हो सकते हैं राशन कार्ड से वंचित: प्रदीप राम
Koderma News: हाथियों का झुंड पहुंचा खरकोटा जंगल, ग्रामीणों में दहशत
Koderma News: एसडीओ और खनन विभाग ने किया क्रशर सील, एक 18 चक्का वाहन को भी किया ज़ब्त
Koderma News: व्यक्तित्व निखार पर आयोजित परिचर्चा में जुटे रोटरी पदाधिकारी
Koderma News: रमजानुल का तीसरा जुम्मा, लोगाे ने पूरे अकीदत के साथ मस्जिदों में अदा किया
Koderma News: अश्लील वीडियो दिखाने पर आरोपी को 3 वर्ष सश्रम कारावास, 5000 रूपये जुर्माना भी लगाया
Giridih News: समाहरणालय सभागार में राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों-प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन संबंधी बैठक संपन्न