Koderma News: हाथियों का झुंड पहुंचा खरकोटा जंगल, ग्रामीणों में दहशत
By: Kumar Ramesham
On
4.jpg)
कोडरमा रेंज ऑफिसर रामबाबू ने बताया कि वन विभाग की टीम में वनरक्षी पूनम राम, राहुल सिंह, पंकज कुमार शामिल हैं।
कोडरमा: कोडरमा प्रखंड अंतर्गत खरकोटा के जंगल में विचरण करते हुए हाथियों का झुंड पहुंच गया है। झुंड में 17 हाथी हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। हाथियों के झुंड को भगाने के लिए वन विभाग की टीम लगी हुई है। कोडरमा रेंज ऑफिसर रामबाबू ने बताया कि वन विभाग की टीम में वनरक्षी पूनम राम, राहुल सिंह, पंकज कुमार शामिल हैं। इधर हाथियों के झुंड के पहुंचने से किसान अपनी फसल को बचाने को लेकर चिंतित हैं। बता दें कि मरकच्चो, जयनगर और डोमचांच के जंगल से होते हुए हाथियों का झुंड उक्त इलाके के जंगल में पहुंचा है।
Edited By: Hritik Sinha