Koderma News: गौशाला पहुंचे डीवीसी के मुख्य अभियंता को किया गया सम्मानित
1.jpg)
सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने भी बताया पूर्व में भी गौशाला आया हूं लेकिन इस बार आने के बाद एक अलग अनुभूति महसूस हुई है यहां का हर कार्य सराहनीय है नगर परिषद जो भी मदद होगी मैं गौशाला को पहुंचाने का काम करूंगा
कोड़रमा: कोडरमा गौशाला का भ्रमण संध्या 7:00 बजे डीवीसी के मुख्य अभियंता मनोज कुमार नगर परिषद के सिटी मैनेजर लुभाशु विश्व हिंदू परिषद के अरविंद कुमार सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिलीप सिंह इत्यादि लोगों का गौशाला परिसर का भ्रमण किया गया सभी गौ माता को गुड चोकर इन सब ने अपने हाथों से खिलाए गौशाला परिवार की ओर मुख्य अभियंता मनोज को गौशाला के संयुक्त सचिव अरुण मोदी द्वारा दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया, अरविंद सिंह द्वारा एक मोमेंटो भी दिया गया, सभी अतिथियों का स्वागत संजय बोटा के द्वारा किया गया, मुख्य अभियंता भ्रमण के बाद बताया कि यहां आने के बाद मुझे यहां की व्यवस्था देखकर काफी अच्छा लगा एक अलग सुखद अनुभूति हुई बहुत जल्द में अपने परिवार एवं डीवीसी बांझेड़ी परिवार के साथ पुनः यहां का भ्रमण करूंगा।
