Hazaribag News: एनटीपीसी डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दहशत बनाकर बड़कागांव कोल एरिया क्षेत्र में अवैध वसूली करना था अपराधियों का मंशा

Hazaribag News: एनटीपीसी डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्याकांड में शामिल अपराधि

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 765 बोर का एक पिस्टल मैगजीन सहित 765 बोर का जिंदा तीन कारतूस घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का लाल रंग का पल्सर मोटरसाइकिल मनोज माली के पास घटना में रेकी करने एवं हथियार लाने में प्रयुक्त लाल कलर की पल्सर मोटरसाइकिल , पांच मोबाइल, राहुल मुंडा के पास घटना के समय में प्रयुक्त हेलमेट, लाल काला रंग का जैकेट, जूता टी-शर्ट, जींस बरामद किया गया l

हजारीबाग: हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत फतहा चौक पर बीते आठ मार्च को एनटीपीसी डीजीएम कुमार गौरव की अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। गोली लगने के बाद ईलाज के लिए आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग लाया गया जहां ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई l मामले के बाबत कटकमदाग थाना कांड संख्या 47 / 25 धारा 103 (1)/3(5) बीएन एस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।  हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कांड का उद्भेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अमित कुमार अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय हजारीबाग के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया तथा उपरोक्त एसआईटी टीम के द्वारा गहराई से अनुसंधान करते हुए इस कांड में शामिल शूटर तथा रेकी करने वालों लोगों की पहचान स्थापित करते हुए सत्यापन कर गिरफ्तार किया गया तथा कांड का पूर्ण रूप से उद्भेदन भी कर लिया गया। 

इस मामले के उद्भेदन के बाद  हजारीबाग पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव कुमार महथा एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता किया। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि बड़कागांव केरेडारी कोयला क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनी एनटीपीसी, बीजीआर, ऋत्विक सैनिक में डर का माहौल पैदा कर लेवी वसूलने के उद्देश्य इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए संगठन के लोगों को मासिक रकम दिया जाता था एवं मोबाइल के विशेष ऐप का प्रयोग करने हेतु कहा जाता था l

आरोपियों ने 27 फरवरी को संगठन के कहने पर मिंटू कुमार पासवान उर्फ छोटा छतरी, राहुल कुमार मुंडा, मनोज माली के साथ प्लान तैयार किया संगठन के माध्यम से चतरा के इटखोरी थाना क्षेत्र निवासी अजय यादव के पास से हथियार गोली उपलब्ध कराया l चतरा से लाने के लिए शूटर पिंटू पासवान और मनोज माली को भेज कर हथियार एवं गोली मंगवाया गया l बताते चलें की गोली कांड की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों में मिंटू कुमार पासवान उर्फ छोटा छतरी पिता परमेश्वर पासवान ग्राम लोहार मोहल्ला थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग, राहुल मुंडा छोटका उर्फ मिरिंडा पिता कुलेश्वर मुंडा, पूरनापानी थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग, मनोज माली पिता कामेश्वर माली साकिन जोरदाग माली टोला थाना केरेडारी जिला हजारीबाग, अजय यादव पिता स्वर्गीय टहल यादव ग्राम हुरनाली पितिज थाना इटखोरी जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया l

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 765 बोर का एक पिस्टल मैगजीन सहित 765 बोर का जिंदा तीन कारतूस घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का लाल रंग का पल्सर मोटरसाइकिल मनोज माली के पास घटना में रेकी करने एवं हथियार लाने में प्रयुक्त लाल कलर की पल्सर मोटरसाइकिल , पांच मोबाइल, राहुल मुंडा के पास घटना के समय में प्रयुक्त हेलमेट, लाल काला रंग का जैकेट, जूता टी-शर्ट, जींस बरामद किया गया l

यह भी पढ़ें Hazaribagh News: उत्पाद विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी, भारी मात्रा में शराब नष्ट

ज्ञात हो कि घटना में संलिप्त आरोपी अजय यादव का अपराधिक इतिहास रहा है तथा अजय यादव पर इटखोरी थाना क्षेत्र , गिद्धौर थाना क्षेत्र, राजीव नगर पटना, दीघा थाना क्षेत्र पटना में मामला दर्ज है l मामले के उद्भेदन में अमित कुमार (अपर पुलिस अधीक्षक सह पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय) हजारीबाग अमित आनंद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर विनोद कुमार पुलिस निरीक्षक पेलावल, शाहीद रजा पुलिस निरीक्षक दारू, नामधारी रजक थाना प्रभारी बड़कागांव, पंकज कुमार थाना प्रभारी कटकमदाग, विवेक कुमार थाना प्रभारी केरेडारी, निशांत केरकेट्टा, कृष्ण गुप्ता, विक्की ठाकुर प्रभारी पगार ओपी, तकनीकी शाखा एवं नक्सल शाखा के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल थे l

यह भी पढ़ें Hazaribag News: हजारीबाग में सौहार्द बनाए रखने की अपील, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Edited By: Hritik Sinha

Latest News

आज का राशिफल आज का राशिफल
Giridih News: सीनियर मॉडर्न पब्लिक स्कूल पटना वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया
Hazaribag News: हजारीबाग में सौहार्द बनाए रखने की अपील, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने की सख्त कार्रवाई की मांग
Hazaribag News: रामनवमी मंगला जुलूस पर हुए पथराव का मामला संसद में गूंजा, केंद्रीय बल प्रतिनियुक्त करने की मांग
Hazaribag News: महिला पर्यवेक्षिकाओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया स्मार्ट फोन
Hazaribag News: रामनवमी के दूसरे मंगला जुलूस में दो समुदाय के बीच पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा, स्थिति नियंत्रण में
Hazaribag News: कटकमदाग कृष्णानगर स्थित कुएं में मिला युवती का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Hazaribag News: सांप्रदायिक तनाव के बाद हजारीबाग में जनजीवन लौट रहा पटरी पर
Koderma News: हॉली चाइल्ड स्कूल में दावते इफ्तार का आयोजन, मांगी गई दुआएं
Koderma News: जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, दिए अवैध खनन को रोकने के निर्देश
Koderma News: ईद और रामनवमी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक
Koderma News: झारखण्ड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, झुमरी तिलैया, में बी. एड. सत्र 2023-25 तृतीय सेमेस्टर की प्रयोगिक परीक्षा हुई सम्पन्न