Hazaribagh News: उत्पाद विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी, भारी मात्रा में शराब नष्ट
7.jpg)
प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि रामनवमी के दौरान अवैध शराब की बिक्री व सेवन को रोकने के लिए आगे भी छापेमारी जारी रहेगी।
हजारीबाग/चौपारण: आगामी रामनवमी पर्व को देखते हुए उपायुक्त, हजारीबाग के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण, संचय, बिक्री और परिवहन के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, हजारीबाग के मार्गदर्शन में चौपारण थाना पुलिस के सहयोग से असनाचुवा और बुकाड में संचालित विभिन्न अवैध शराब भट्ठियों और निर्माण स्थलों पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध महुआ चुलाई शराब 550 लीटर एवं किण्वित जावा महुआ 9600 किलोग्राम बरामद किया गया।

प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि रामनवमी के दौरान अवैध शराब की बिक्री व सेवन को रोकने के लिए आगे भी छापेमारी जारी रहेगी। स्थानीय नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अवैध शराब निर्माण या बिक्री की सूचना प्रशासन को दें ताकि इस काले कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।