Hazaribag News: महिला पर्यवेक्षिकाओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया स्मार्ट फोन
डाटा इंट्री, फेस ऑथेंटिकेशन और पीएमएमवीवाई के क्रियान्वयन में सुविधा होगी
7.jpg)
हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार बुधवार को समाहरणालय सभागार में पोषण अभियान के अंतर्गत स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, डीपीओ पंकज तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिंहा एवं सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक निवेदिता रॉय ने संयुक्त रूप से जिला अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया।

उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को स्मार्ट फोन मिलने से उन्हें पोषण ट्रैकर में डाटा इंट्री करने, फेस ऑथेंटिकेशन और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में सुविधा होगी। अब आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन सरल व सुलभ तरीके से कर सकेंगे। हम उम्मीद करते हैं स्मार्ट फोन का इस्तेमाल उद्देश्य की प्राप्ति के लिए करेंगे।