Hazaribag News: श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, की गयी मुफ्त इलाज़
बुनियादी उपचार जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है - डाॅ प्रवीण श्रीनिवास
By: Samridh Desk
On
8.jpg)
114 जरूरतमंदों ने निशुल्क शिविर लाभान्वित होकर उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त किया।
हजारीबाग: श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी द्वारा हजारीबाग जिला न्यायालय में शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइसेंस एंड होस्पिटल, संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल एवं श्रीनिवास डायग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वावधान में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। सामान्य स्वास्थ्य, दांत, नेत्र, सुगर, क्लोस्ट्रोल एवं रक्त का जांच जरूरतमंदों को मुफ्त की गई। जिसमें 114 जरूरतमंदों ने निशुल्क शिविर लाभान्वित होकर उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त किया। मौके पर श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि बुनियादी उपचार जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है।

Edited By: Hritik Sinha