Hazaribag News: कटकमदाग कृष्णानगर स्थित कुएं में मिला युवती का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
8.jpg)
कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।
हजारीबाग: कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णानगर क्षेत्र में एक कुएं से 18 वर्षीय युवती सानिया खातून का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के पिता मोहम्मद जैनुल ने पुलिस में आवेदन देकर हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का आरोप है कि युवती की शादी जिस युवक से तय हुई थी उसी ने उसकी हत्या की है तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है तथा इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
Latest News
14.jpg)