Koderma News: झारखण्ड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, झुमरी तिलैया, में बी. एड. सत्र 2023-25 तृतीय सेमेस्टर की प्रयोगिक परीक्षा हुई सम्पन्न
7.jpg)
प्राचार्य महोदय ने बी. एड सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुओं के नामाकंन हेतु आवेदन की तारीख 20. 04.2025 तक बढ़ाये जाने की जानकारी देते हुए इच्छुक प्रशिक्षु नामाकन लेने हेतु आवेदन देकर महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं।
कोडरमा: विश्वविद्यालय द्वारा नामित विषय विशेषज्ञों से महाविद्यालय में अध्ययनरत् बी.एड. सत्र 2023-25 तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं की प्रायोगिक परीक्षाएँ सम्पन्न हुई। विभिन्न शिक्षा महाविद्यालयों से आये विषय परीक्षकों ने दिनांक 20/03/2025 से 26/03/2025 तक सभी शिक्षण विषय की प्रायोगिक परीक्षा करवाते हुए मुल्याकन किया। इस अवसर महाविद्यालय के सचिव, शिक्षाविद डा. डी.एन. मिश्रा जी के कुशल निर्देशन में महाविद्यालय निरन्तर अपनी उच्चतम शिखर को छू रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अजय कुमार यादव ने समी परीक्षकों, महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं परीक्षा विभाग को सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए आभार जताया।

इस अवसर पर बी०एड० विभाग के सहायक आचार्य डा.एस.वी. मिश्रा, सहायक आचार्य बिनीता कुमारी, सहायक आचार्य ए. के. दूबे, श्रीमती मीना कुमारी (विभागाध्यक्ष) संस्था की आई. क्यू.ए.सी. समन्वयक सहायक आचार्य श्रीमती सुरभि कुमारी, सहा. आचार्य श्रीमती कविता कुमारी, सहा. आचार्य श्री सुनील कुमार यादव, सहा. आचार्य श्री सुखनन्दन तिवारी, सहा. आचार्य श्री सूरज कुमार, श्रीमती सविता देवी, श्रीमती फरजाना खातून, पुस्तकालयध्यक्ष श्री राजेश कुमार, सहा. श्रीमती गौरी देवी, संस्था की वरिष्ठ लिपिक श्रीमती नीतू कुमारी, सहायक लेखापाल श्री विकम कुमार सिन्हा, श्री संदीप कुमार, संस्था के केयर टेकर श्री अमित कु. पाण्डेय, श्री दुर्गा पंडित, कार्यालय सहायक श्रीमती रीना कुमारी, श्रीमती रेश्मा बाड़ा, श्री दिलीप बिन्द, श्री रिजवान खान, श्रीमती मनोरमा देवी, शहनाज खातून, उपस्थित थे। सहायक आचार्य श्रीमती सुरभि कुमारी ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।