स्वास्थ्य विभाग की निविदा में उपायुक्त कर रही हैं मनमानी: प्रमोद कुमार

यह सरकार को खुली चुनौती है इससे यह एक गलत परंपरा की शुरूआत होगी

स्वास्थ्य विभाग की निविदा में उपायुक्त कर रही हैं मनमानी: प्रमोद कुमार
प्रेस वार्ता में अध्यक्ष प्रमोद कुमार व अन्य (तस्वीर)

इस सम्बंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार ने बताया की उपायुक्त से ईमेल के माध्यम से पिछले दिनों 12 मार्च को मिलने का समय मांगा गया परंतु इसपर उपायुक्त का किसी प्रकार का जवाब नहीं प्राप्त होने के कारण प्रेसवार्ता के माध्यम से इस पूरी अनियमितता का खुलासा किया गया।

बोकारो: झारखंड कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के द्वारा जिले में स्थित एक निजी होटल में सोमवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में निविदा की अनियमितता को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस संबंध में एसोसिएशन के सदस्य जिले के सिविल सर्जन बोकारो से मुलाकात किया एवं निविदा से संबंधित सभी बिंदुओं पर जानकारी चाहीं परंतु सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि निविदा की सारी शर्तों को माननीय उपायुक्त के द्वारा बनवाया गया है, मुझे इस संबंध में विशेष जानकारी नहीं। ततपश्चात एसोसिएशन के सदस्त उपायुक्त कार्यालय पहुंचे लेकिन उपायुक्त कार्यालय द्वारा बताया गया की उपायुक्त क्षेत्र भर्मण के लिए निकली हैं।

इस संबंध में एसोसिएशन ने प्रेसवार्ता आहूत कर प्रेसवार्ता में शामिल में पत्रकारों को बताया की पूरी निविदा प्रकिया को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है की यह निविदा किसी खास ऐजेंसी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया है। ऐसा एजेंसी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा निविदा प्रपत्र में दिए गए नियम एवं शर्तें तथा निविदा की अवधि के आधार पर बताया गया जिसके अनुसार सामान्य प्रस्थिति में जिस प्रकार से अति अल्पकालिन निविदा प्रकाशित कर मात्र दस दिनों के अंदर जिसमें पांच दिनों का होली जैसे महान पर्व एवं रविवार का अवकाश है। 

एजेंसी के चयन हेतु जिस मापदंड को आधार बनाया गया है उससे यह प्रतीत होता है की निविदा समिति जिस किसी एजेंसी को चाहे कार्य आवंटित कर सकती है। इसके लिए पचास नम्बर का एजेंसी के कार्य प्रस्तुतिकरण निर्धारित किया गया है। जो सामान्यतः अब तक के किसी राज्य की किसी निविदा में नहीं पाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग झारखंड के द्वारा विगत कई वर्ष पूर्व मॉडल निविदा डोकोमेंट सभी जिलों को उपलब्ध कराया गया है। एवं प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के द्वारा का स्प्ष्ट निर्देश है की जिले में मेन पॉवर आउटसोर्सिंग की निविदा इसी मॉडल टेंडर डोकोमेंट के आधार पर सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सम्पन्न कराई जायेगी परन्तु जिले के उपायुक्त के द्वारा प्रधान सचिव के आदेश की अवहेलना करते हुए स्वनिर्मित निविदा प्रपत्र के आधार पर ऑफलाइन माध्यम से निविदा सम्पन्न कराने की तैयारी की गई है।

यह भी पढ़ें Dumka News: रोजगार सृजन और कौशल विकास पर उपायुक्त ने की विस्तृत बैठक

निविदा प्रक्रिया सम्पन्न करने का सम्पूर्ण अधिकार अपने पास सुरक्षित रखा है जबकि जिले में स्वास्थ्य विभाग में यह अधिकार सिविल सर्जन को मिला हुआ है।

यह भी पढ़ें वित्त मंत्री ने पेश किया 7721 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट, विपक्ष ने की नारेबाजी

इस सम्बंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार ने बताया की उपायुक्त से ईमेल के माध्यम से पिछले दिनों 12 मार्च को मिलने का समय मांगा गया परंतु इसपर उपायुक्त का किसी प्रकार का जवाब नहीं प्राप्त होने के कारण प्रेसवार्ता के माध्यम से इस पूरी अनियमितता का खुलासा किया गया। इस सम्बंध में सूबे के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से भी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंगलवार को मुलाकात कर निविदा के अनिमियता के सम्बंध में अवगत करायेंगे एवं उपायुक्त की कार्यप्रणाली के आधार पर सूबे के मुख्यमंत्री को सूचित करेंगे की जिस प्रकार से जिले के उपायुक्त विभागीय सचिव के निर्देश को नजरअंदाज करते हुए कार्य कर रही हैं यह सरकार को खुली चुनौती है इससे यह एक गलत परंपरा की शुरूआत होगी और सरकार को सभी सचिवालय बन्द कर सभी जिले के उपायुक्त को विभागों के संचालन करने का अधिकार दे दिया जाय।

यह भी पढ़ें Palamu News: बच्चे के इलाज के बहाने महिला से दुष्कर्म, क्लीनिक संचालक गिरफ्तार

इस प्रेसवार्ता में एसोसिएशन के सचिव श्रवेश सिंह मौजूद थे।

Edited By: Sujit Sinha
Sujit Sinha Picture

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।

'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।

Latest News

धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गिरिडीह से कोलकाता–पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
Giridih News : पचम्बा में मामूली विवाद के बाद पंच की बैठक में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई ईंट-पत्थरबाजी
Giridih News :बादीडीह में अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम