Giridih News: सीनियर मॉडर्न पब्लिक स्कूल पटना वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया
12.jpg)
विद्यालय के प्राचार्य रणवीर कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण होने पर बधाई एवं आशीर्वाद दिया और कहा कि हमेशा इसी तरह मेहनत करते रहिए और अपने परिवार, समाज, गांव, जिला एवं राज्य का नाम रोशन कीजिए।
गिरिडीह: सीनियर मॉडर्न पब्लिक स्कूल में वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम में मुख्य अतिथि के रूप में सकलदेव यादव संजय दास उपस्थित थे। आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में वार्षिक परिणाम घोषित किया गया है जिसमें अपने-अपने वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है जिन्हें प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सकलदेव यादव ने संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा दुनिया की तीसरी आंख है, आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा के अभाव में दिन में भी अंधेरा रहता है इसलिए एक रोटी कम खाइए लेकिन अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजिए।
