Giridih News: विकसित भारत युवा सांसद 2025 जिला स्तरीय कार्यक्रम का प्रथम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न

युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से जोड़ना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना मुख्य उद्देश्य

Giridih News: विकसित भारत युवा सांसद 2025 जिला स्तरीय कार्यक्रम का प्रथम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न
आयोजन में शामिल लोग

जिला स्तर पर उपयोगिता का विषय एक राष्ट्र एक चुनाव पर प्रतिभागियों ने 3 मिनट के अंदर अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में डॉ निकिता गुप्ता, अमिता सिन्हा अधिवक्ता ,डॉ मधुश्री सान्याल, डॉ छोटू प्रसाद, डॉ संतोष कुमार लाल थे।

गिरिडीह: गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई–1 द्वारा आयोजित “विकसित भारत युवा सांसद 2025” के जिला स्तरीय कार्यक्रम का प्रथम दिवस सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से जोड़ना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना था। कार्यक्रम का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट यूथ ऑफिसर नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह रवि कुमार मिश्र, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. छोटू प्रसाद, सरिया कॉलेज, सरिया के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार लाल और आर.के. महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मधुश्री सेन सान्याल डॉ निकिता गुप्ता संयुक्त सचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, अधिवक्ता अमित सिन्हा इंग्लिश के प्रोफेसर मृगेंद्र नारायण सिंह एवम् डॉ बलभद सिंह ने द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला स्तर पर उपयोगिता का विषय एक राष्ट्र एक चुनाव पर प्रतिभागियों ने 3 मिनट के अंदर अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में डॉ निकिता गुप्ता, अमिता सिन्हा अधिवक्ता ,डॉ मधुश्री सान्याल, डॉ छोटू प्रसाद, डॉ संतोष कुमार लाल थे।

गणमान्य व्यक्तियों ने युवाओं के उत्साह और विचारों की सराहना की

निर्णायक मंडली में शामिल गणमान्य व्यक्तियों ने युवाओं के उत्साह और विचारों की सराहना की। साहित्यकार डॉ. छोटू प्रसाद ने युवा प्रतिभागियों को रचनात्मक सोच और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं डॉ. संतोष कुमार लाल और डॉ. मधुश्री सेन सान्याल ने अपने विचार रखते हुए छात्रों को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी की महत्ता को समझाया मंच संचालन श्वेता सिंह, सोनू कुमार, अमित कुमार और धन्यवाद ज्ञापन अनुराग सागर, सुशांत मंडल  ने, जबकि गणेश बंदना रिद्धि, लक्ष्मी, काजल व रिया सिंह, साजन पाठक ने स्वागत गीत से किया, जब कि कार्यक्रम कि रूपरेखा कार्यक्रम आयोजक सह राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -1 के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने प्रस्तुत किया इन्होंने कहा कि गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह को नोडल जिला सेंटर बनाया गया है जिसमें गिरिडीह एवं कोडरमा जिले के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं भारत सरकार विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम आयोजित करा के 2047 के विकसित भारत के सपनों को एक मजबूत आधार प्रदान करने की सशक्त  कोशिश कर रहा हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई–1 के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। प्रतिभागियों और अतिथियों ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक मंच बताया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई–1 के स्वयंसेवक सुजल कुमार, सजन पाठक, कौशल सिंह, सुधांशु अग्रवाल, रिया सिंह, काजल कुमारी, काजल मंडल, अनुराग सागर,सलोनी कुमारी, दीपाली कुमारी,पायल कुमारी, लक्ष्मी कमारी, अंकित कुमार, जय राहुल प्रकाश, लाडली परवीन चांदनी परवीन आदि मौजूद थे।

अंतिम दिवस 21 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा

इस जिला स्तरीय कार्यक्रम का द्वितीय एवं अंतिम दिवस 21 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें चयनित कुल 10 प्रतिभागी अगले चरण  राज्य स्तर के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे।

Edited By: Hritik Sinha

Latest News

Hazaribag News: बसंत यादव बने हजारीबाग रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने दी बधाई Hazaribag News: बसंत यादव बने हजारीबाग रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने दी बधाई
Hazaribag News: बिजली वितरण में हेर फेर कर एक ही कंपनी पिछले 5 साल से करोड़ों का मिल रहा है ठीका: रौशनलाल चौधरी
Hazaribag News:सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप, हजारीबाग में ’वार्ब’ (WARB) की तिमाही बैठक का हुआ आयोजन
Hazaribag News: रामनवमी पर प्रशासन की सख्ती अस्वीकार्य, झारखंड सरकार डीजे की अनुमति दे: विधायक प्रदीप प्रसाद
Giridih News: गिरिडीह में भव्य शोभा यात्रा के साथ माता मथुरासिनी पूजन महोत्सव शुरू
Giridih News: 31 मार्च तक ई केवाईसी नहीं करवाने पर कार्ड धारी हो सकते हैं राशन कार्ड से वंचित: प्रदीप राम
Koderma News: हाथियों का झुंड पहुंचा खरकोटा जंगल, ग्रामीणों में दहशत
Koderma News: एसडीओ और खनन विभाग ने किया क्रशर सील, एक 18 चक्का वाहन को भी किया ज़ब्त
Koderma News: व्यक्तित्व निखार पर आयोजित परिचर्चा में जुटे रोटरी पदाधिकारी
Koderma News: रमजानुल का तीसरा जुम्मा, लोगाे ने पूरे अकीदत के साथ मस्जिदों में अदा किया
Koderma News: अश्लील वीडियो दिखाने पर आरोपी को 3 वर्ष सश्रम कारावास, 5000 रूपये जुर्माना भी लगाया
Giridih News: समाहरणालय सभागार में राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों-प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन संबंधी बैठक संपन्न