Hazaribagh News: संत मेरी कॉन्वेंट स्कूल का भव्य उद्घाटन, मुन्ना सिंह रहे विशिष्ट अतिथि
शिक्षा समाज की रीढ़ होती है और संत मेरी कॉन्वेंट स्कूल क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा: मुन्ना सिंह
7.jpg)
अपने संबोधन में मुन्ना सिंह ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, शिक्षा समाज की रीढ़ होती है और संत मेरी कॉन्वेंट स्कूल क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उच्चस्तरीय शिक्षा की उपलब्धता से समाज और राष्ट्र के विकास को गति मिलेगी।
कटकमदाग (हजारीबाग): प्रखंड के कुद-रेवाली रोड स्थित संत मेरी कॉन्वेंट स्कूल का भव्य उद्घाटन समारोह रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना सभा से हुई। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर बेनी देवसिया ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और मुन्ना सिंह को बुके भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर बेनी देवसिया ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से पिंटू सिंह, राम प्रवेश सिंह, सरपंच मंजु देवी, अगिंगा सिंह, तेरेशा जाय, संत मैरी स्कूल प्रिंसिपल, आरा, अनिल कुमार, शोसन अब्राहम, जॉय महतो, अजि अब्राहम, शाशि भूषण राय व रविशंकर राय, प्रवीण, प्रनय, सुमन देव, निरंजन ठाकुर, मौजूद थे।