Hazaribag News: बिजली वितरण में हेर फेर कर एक ही कंपनी पिछले 5 साल से करोड़ों का मिल रहा है ठीका: रौशनलाल चौधरी

बड़कागांव / हजारीबाग: बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रौशनलाल चौधरी ने बिजली विभाग जेबीभीएनएल द्वारा बिजली वितरण में किया जा रहे अनियमित को लेकर विधानसभा में सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड जेबीभीएनएल के हजारीबाग इलेक्ट्रिक एरिया बोर्ड के अंतर्गत विभिन्न अंचलों में ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस, एडीपी हेड, और डिपॉजिट हेड से जुड़े ठेके अवैध रूप से कुछ ही कंपनियों को आवंटित किए जाने का आरोप है। जिसमें कथित ठेकेदार मेजर्स वेस्टर्न इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर अरिहंत जैन एवं मेसर्स राहुल इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर राहुल कुमार और अरिहंत जैन ये दोनों ही निविदा में हेरफेर करके एल 1 और एल 2 की सेटिंग कर ठेके हासिल करना है।

कई कार्यों में ओवरलैपिंग करके अवैध भुगतान भी किया जाना है। हम सदन के माध्यम से मांग करते हैं कि निविदा निस्तारण की निष्पक्ष जांच कराई जाए एवं दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही साथ तत्काल सरकार इस मामले की वित्तीय एवं तकनीकी जांच कराए।और जेबीभीएनएल के अधिकारियों की भूमिका की समीक्षा की जाए।