Koderma News: ताराघाटी में हाथियों ने मचाया तांडव, तोड़े दर्जनों घर
खुले आसमान में रहने को मजबूर कई परिवार
By: Kumar Ramesham
On
7.jpg)
कोडरमा: कोडरमा जिले के अलग अलग इलाकों में प्रवेश करने के बाद अब हाथियों का झुण्ड कोडरमा थाना अंतर्गत ताराघाटी में है। यहां हाथियों ने पहुंच कर जमकर तांडव मचाया। इस दौरान करीब 14 अधिक लोगों के मिट्टी के बने घरों को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं क्षतिग्रस्त घर होने से कई परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर है। बताया जाता है कि कोडरमा जिले में पिछले 10 दिनों से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में हाथियों की चहलकदमी जारी है।

Edited By: Hritik Sinha