Hazaribag News: बसंत यादव बने हजारीबाग रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने दी बधाई
बसंत यादव सभी वर्गों को साथ लेकर महासमिति को और मजबूत करेंगे तथा सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देंगे- मुन्ना सिंह
.jpg)
हजारीबाग: शुक्रवार को संपन्न हुए हजारीबाग रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पद के चुनाव में बसंत यादव ने शानदार जीत हासिल की। उन्होंने 116 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। उनकी इस सफलता पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने उन्हें बधाई दी और महासमिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुन्ना सिंह ने कहा कि बसंत यादव की यह जीत महासमिति के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनके नेतृत्व में समिति और अधिक प्रभावशाली तरीके से कार्य करेगी तथा हजारीबाग में रामनवमी उत्सव को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। मुझे विश्वास है कि वह सभी वर्गों को साथ लेकर महासमिति को और मजबूत करेंगे तथा सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देंगे। गौरतलब है कि इस चुनाव में कुल 240 मत डाले गए थे। बसंत यादव ने 116 वोट प्राप्त किए, जबकि विशाल बाल्मीकि को 61, दिलीप गोप को 30 और मीत यादव को 15 मत मिले। इस निर्णायक जीत के साथ बसंत यादव महासमिति के नए अध्यक्ष बने।