Koderma News: व्यक्तित्व निखार पर आयोजित परिचर्चा में जुटे रोटरी पदाधिकारी
8.jpg)
सर्वप्रथम राष्ट्रगान से सभा की शुरुआत हुई अध्यक्ष अमित कुमार ने आए हुए लोगों का स्वागत किया सचिव प्रवीण बरनवाल ने महत्वपूर्ण जानकारी दी रोटरी क्लब कोडरमा की असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा को पटना में आर्यावर्त सहोदया स्कूल परिसर संगठन के द्वारा शिक्षा सुमेरू राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया
कोडरमा: रोटरी सभागार में व्यक्तित्व निखार विषय पर एक परिचर्चा रखी गई जिसमें मुख्य वक्ता समाजसेवी रोटेरियन सुरेश जैन ने अपने मोटिवेशनल स्पीच में आकर्षक व्यक्तित्व विषय पर चर्चा की उन्होंने कहा कि जीवन को सुखमय एवं संतुष्ट बनाने के लिए व्यक्ति का आकर्षक व्यक्तित्व आवश्यक है अच्छी दोस्ती, सेल्फ कॉन्फिडेंस, सकारात्मक सोच के साथ ही व्यक्ति के अंदर गुनो का विकास होता है तभी मनुष्य के व्यक्तित्व में निखार आता है।

आज सर्वप्रथम राष्ट्रगान से सभा की शुरुआत हुई अध्यक्ष अमित कुमार ने आए हुए लोगों का स्वागत किया सचिव प्रवीण बरनवाल ने महत्वपूर्ण जानकारी दी रोटरी क्लब कोडरमा की असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा को पटना में आर्यावर्त सहोदया स्कूल परिसर संगठन के द्वारा शिक्षा सुमेरू राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया इसके लिए अध्यक्ष एवं सदस्यों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने कहा कि रोटरी जीवन जीने की कला सिखाता है इस तरह के मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम से सदस्यों में सकारात्मक सोच एवं जरूरतमंदों के प्रति सेवा की भावना बढ़ती है, सचिव प्रवीण मोदी ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में अहम भूमिका निभाई, रोटेरियन सुरेश सेठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन कैलाश चौधरी, राम रतन महर्षी, विकाश सेठ , रितु सेठ , संतोष सिन्हा , शिल्पी गुप्ता नवीन आर्या , सिमरनजीत सिंह , मोहक सुल्तानिया, शैलेश दारूका, रश्मि बरनवाल , रश्मित कौर , आरती आर्या , कमल शेट्टी , प्रतीक जैन संदीप सिन्हा आशीष छाबड़ा आदि कई सदस्य उपस्थित थे।