Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
By: Samridh Desk
On
.jpg)
अब शुक्रवार की सुबह व्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास खत्म हो जाएगा और वे पारण करेंगे। इस पावन अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा छठ घाटों एवं छठ घाट जाने वाले मार्गों की साफ सफाई की गई।
बड़कागांव / हजारीबाग: बड़कागाँव प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों में छठ व्रतियों ने डुबते हुए सुर्य को अर्घ दिया। चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन संध्या पहर में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की पूजा संपन्न हो गई। व्रती महिला-पुरुष ने छठ घाटों में स्नान कर पीला व लाल वस्त्र धारण कर पूरी पवित्रता के साथ हाथों में बांस के सूप में ऋतुफल ठेकुआ, ईख, नारियल, सेव, केला एवं अन्य पुजन सामग्री रखकर डूबते हुए सूर्य को नदी घाटों पर अर्घ्य दिया।

Edited By: Hritik Sinha