Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
पुष्प और तिलक के साथ छात्राओं का हुआ स्वागत
.jpg)
मौके पर छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आने वाला समय आपका है।
गिरिडीह: सर जे सी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गिरिडीह में गुरुवार से नए सत्र की शुरुआत हो गई है। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने सत्र के प्रथम दिन विद्यार्थियों का स्वागत पुष्प और तिलक के साथ किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आने वाला समय आपका है। ईमानदारी पूर्वक शिक्षकों के बताए गए मार्ग पर चलने से आपका भविष्य निश्चित ही अच्छा होगा और आप एक अच्छा नागरिक बनकर अपना जीवन व्यतीत कर पाएंगे। कहा कि वर्ग नवम में नामांकन के लिए मेधा सूची में चयनित विद्यार्थियों का नामांकन आज से शुरू हुआ।

11 के विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए सरकारी विद्यालयों में पहली बार एक सप्ताह का डेमो क्लास लिया जाएगा जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथमेटिक्स और इंग्लिश विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक उन्हें पढ़ाएंगे। ऐसा विद्यार्थियों में विद्यालय के प्रति विश्वास और भविष्य को बढ़ाने के लिए करने का निर्णय किया गया है।
नामांकन प्रभारी के रूप में अमरेश कुमार, राकेश कुमार सिंह और अस्मिता प्रसाद प्रतिनियुक्त है। नए सत्र पर विद्यालय के शिक्षक अख्तर अंसारी, पपिया सरकार, खुशबू कुमारी, संजीव विश्वकर्मा, अमनदीप सिंह, बालाजी, संध्या संथालिया, कुसुम कुमारी, गीता कुमारी सिंह, सपना कुमारी, अनिता मिश्रा, बम शंकर मंडल, वीणा वादिनी, सुषमा कुमारी, रेनू अग्रवाल, प्रेमलता कुमारी, राजेंद्र कुमार सहित सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थे।