Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
By: Samridh Desk
On
1.jpg)
हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एक बार फिर प्रशासनिक पदों में बदलाव हुआ है। परीक्षा विभाग के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने अपना इस्तीफा कुलपति को सौंप दिया है और उनके स्थान पर गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज मांझी को नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। डॉ सुनील दुबे ने 12 जनवरी 2024 को परीक्षा नियंत्रक का पद संभाला था, लेकिन एक साल तीन महीने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के पीछे के कारणों के बारे में बताया गया है कि वे विश्वविद्यालय और प्रशासनिक कार्य शैली से परेशान थे। पिछले दिनों राजभवन के निर्देश पर छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष और सीसीडीसी को हटाया गया था।
Edited By: Hritik Sinha