Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
छठ महापर्व आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है, छठी मईया सभी का कल्याण करें: शेफाली गुप्ता
.jpg)
हजारीबाग: लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व चैती छठ पूजा के शुभ अवसर पर स्वच्छता एवं पर्यावरण समिति द्वारा झील परिसर स्थित छठ घाट में साफ- सफाई अभियान चलाया गया। अभियान मे ओम आरोहणम् संस्थान की संस्थापिका सह भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने जुडकर साफ- सफाई मे सहभागिता निभाई।

अर्घ्य लेकर छठ व्रतियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी सुख, समृद्धि एवं सफलता की मंगल कामना की। मौके पर ओम आरोहणम् संस्थान की संस्थापिका सह भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि छठ महापर्व आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है। छठी मईया सभी का कल्याण करें।
मुख्य रूप से स्वच्छता स्वस्थ एवं पर्यावरण समिति के सदस्य अरुण कुमार वर्मा, स्वच्छता स्वस्थ एवं पर्यावरण के सचिव सह भाजपा के युवा मोर्चा के जिला मंत्री शैलेश चंद्रवंशी एवं मीडिया प्रभारी हितेश रंजन सहीत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।