Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
1.jpg)
पुलीस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार ने उपस्थित सभी थाना प्रभारी से अपने अपने क्षेत्र के संदिग्धों पर 107 और 126 के तहत कारवाई के निर्देश दिए।
हजारीबाग: शांतिपूर्ण रूप से रामनवमी मनाने को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी सीओ,थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारियों से अपने अंचल व थाना क्षेत्रों में रामनवमी को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कहीं पर भी किसी प्रकार की छोटी से छोटी इशू हो तो तुरंत अपने सीनियर पदाधिकारी को सूचित करेंगे। बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा कि रामनवमी त्योहार को सफल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है।
रामनवमी त्योहार को लेकर सभी लाइन डिपार्टमेंट यथा पेयजल विभाग,बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फायर सेफ्टी,नगर निगम को चुस्त व अलर्ट रहने का निर्देश दिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जुलूस मार्गों में लोहे की बैरिकेटिंग की व्यवस्था रहेगी। उपायुक्त ने जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी, सीसीटीवी की निगरानी, क्या करें क्या न करें का बैनर लगाने आदि की बात कही। उन्होंने कहा जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा, साथ ही जुलूस के दौरान बजने वाले गानों का पूर्ण प्रमाणीकरण प्रशासन द्वारा कराया जाना आवश्यक है।
पुलीस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार ने उपस्थित सभी थाना प्रभारी से अपने अपने क्षेत्र के संदिग्धों पर 107 और 126 के तहत कारवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में की गई कारवाई को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा जुलूस मार्गों के सभी घरों के छतों में पड़े भवन निर्माण सामग्री यथा ईट,पत्थर आदि को हटाने तथा ड्रोन से निगरानी रखने का भी निर्देश दिया।बैठक में श्रीमती नैन्सी सहाय के अलावे पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, सदर एसडीओ वैद्यनाथ कामती, बरही एसडीओ जोहन टुडू व जिला स्तरीय पदाधिकारी व थाना प्रभारी मौजुद रहे।