होटवार जेल में बंद PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को दूसरे जेल में किया गया शिफ्ट
जेल से ही कारोबारियों से लगातार मांग रहा था लेवी
By: Subodh Kumar
On

दिनेश गोप को सोमवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच पलामू जेल शिफ्ट किया गया. दिनेश गोप होटवार जेल में बंद होने के बावजूद कारोबारियों से लेवी की मांग कर रहा था. जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे दूसरे जेल में शिफ्ट करने का फैसला लिया.
रांची: होटवार जेल में बंद PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को आज रांची के होटवार जेल से पलामू जेल शिफ्ट कर दिया गया. दिनेश गोप को सोमवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच पलामू जेल शिफ्ट किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश गोप होटवार जेल में बंद होने के बावजूद कारोबारियों से लेवी की मांग कर रहा था. जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे दूसरे जेल में शिफ्ट करने का फैसला लिया.

Edited By: Subodh Kumar