भाजपा हलकान! चुनावी मोड में हेमंत सरकार! ताबड़तोड़ फैसले और उपहारों की बौछार

हेमंत सरकार की चुनावी बैटिंग से भाजपा हलकान

भाजपा हलकान! चुनावी मोड में हेमंत सरकार! ताबड़तोड़ फैसले और उपहारों की बौछार
सीएम हेमंत को माला पहनाते अधिवक्तागण

निश्चित रुप से इन योजनाओं का चुनाव परिणाम पर असर देखने को मिल सकता है. भाजपा की परेशानी भी अपनी जगह जायज है, लेकिन सियासत में हर सियासी दल को अपना एजेंडा सेट करने का भी पूरा अधिकार है,  यदि आज भाजपा सत्ता में होती तो वह भी इसी तरह घोषणाओं की बौछार कर रही होती.

रांची: विधानसभा चुनाव के दहलीज पर खड़ी हेमंत सरकार पिछले दस दिनों से फूल एक्शन मोड में दिखलायी पड़ने लगी है. एक तरफ जहां भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठ और ऑपरेशन कोल्हान के सहारे कमल खिलाने की गुंजाईश बनाने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर हेमंत सरकार एक बाद एक ताबड़-तोड़ फैसले करते हुए, पांच वर्षों की रही सही कसर को एक ही झटके में पूरा करने की कसरत करती करती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान से शुरु हुए इस सफर पर विराम कब और कहां लगेगा, फिलहाल यह कहना मुश्किल है, क्योंकि जब तक चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हो जाती, सरकार के हाथ खुले हैं और वह इसका भरपूर उपयोग भी करती हुई दिखलाई पड़ रही है. 

हेमंत सरकार की चुनावी बैटिंग से भाजपा हलकान

हेमंत सरकार की इस चुनावी बैटिंग से भाजपा का परेशान होना भी लाजिमी है. हालांकि इस बीच हेमंत सरकार के इस चुनावी बैटिंग पर लगाम लगाने की कोशिश भी हुई, मंईयां सम्मान योजना को कोर्ट में चुनौती भी देने की कोशिश की गयी, लेकिन किसी भी सरकार को चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक लोक कल्याणकारी योजनों की रोक लगाने का निर्देश  इसके पहले नहीं दिया गया है, यदि ऐसा होता तो फिर किसान सम्मान निधि से लेकर दूसरी तमाम योजनाओं पर भी रोक लगा दी जाती. झारखंड में भाजपा  के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान खुद भी लाडली बहन योजना को अपना चुनावी हथियार बना चुके हैं. इस हालत में भाजपा के लिए हेमंत सोरेन की इस बैटिंग पर रोक लगाने को कोई रास्ता भी नजर नहीं आता, और यदि यह इसी तरह से आगे बढ़ता रहा, चुनावी बैटिंग की रफ्तार इसी तरह बनी रही तो इसका असर भाजपा के चुनावी अंकगणित पर भी पड़ना तय है.

यह भी पढ़ें Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुड़मा मेला में शामिल होने का न्योता

मंईयां सम्मान योजना से शुरु  हुए इस सफर पर कब लगेगा विराम 

हालांकि इसकी झलक मंईयां सम्मान योजना से ही मिलनी शुरु हो गयी थी. लेकिन जैसे ही एक बार मंईयां सम्मान योजना की लोकप्रियता बुंदल होती दिखी, सरकार ने खजाना का पूरा मुंह ही खोल दिया. पहले मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 51 वर्ष की महिलाओं को लिया जाना था, अब इसके तहत 18 वर्ष की महिलाओं को भी जोड़ने का फैसला किया है. साफ है कि मंईयां सम्मान योजना की लोकप्रियता और उसकी मारक क्षमता की रिपोर्ट सरकार तक पहुंच रही होगी. अब कैबिनेट की बैठक में एक साथ 63 प्रस्तावों पर मुहर भी इसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा सकता है. एक से बढ़कर एक लोकलुभान योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी है. जिसका चुनावी अंक गणित पर व्यापक असर देखने को मिल सकता है.  

यह भी पढ़ें Palamu News: तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, दो की मौत

अधिवक्तों को हर माह 14,000 का पेंशन और 5 हजार  का स्टाइपेंड

सरकार ने 65 वर्ष से उपर के अधिवक्ताओं को हर महीने 14,000 पेंशन और नये अधिवक्ताओं को पांच हजार रुपये का स्टाइपेंड देने की घोषणा की है. फिलहाल कल्याण कोष से 7,000 का पेंशन मिलता है, अब सरकार इसमें अपने तरफ से 7,000 का भुगतान करेगी. करीबन 15 हजार अधिवक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा. वकील-पत्रकार की गिनती समाज में बुद्दिजीवियों के रुप में होती है, इनका समाज के एक बड़े हिस्से पर एक विशेष प्रभाव भी होता है, निश्चित रुप से चुनावी जंग में इस फैसले का असर भी देखने को मिल सकता है.

सहिया-आशा का मानदेय दुगना

 

लम्बे समय से सहिया और आशा कार्यकर्ताओं की ओर से मानदेय में वृद्धि की मांग की जाती रही थी. धरना प्रदर्शन भी होता रहा, लेकिन इस बार के कैबिनेट में मानदेय में वृद्धि का फैसला कर लिया गया, जल सहिया का मानदेय एक हजार से बढ़ाकर दो हजार करने पर मुहर लगा दी गयी है. साथ ही साथी और साधनसेवी को भी प्रोत्साहन राशि देने का फैसला हुआ है. चुनाव के ठीक पहले इसे भी एक बड़ा फैसला माना जा सकता है. जिसका असर पूरे झारखंड में देखने को मिल सकता है. खास कर गांव-देहात और आदिवासी-मूलवासी समाज के बीच इसका व्यापक असर होगा.  

सहायक पुलिसकर्मियों को अवधि विस्तार और मानदेय में वृधि 

एक और अहम फैसला सहायक पुलिस कर्मियों का अवधि विस्तार है. अभी हाल ही में सहायक पुलिसकर्मियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था. भाजपा भी इसे चुनावी मुद्दा बनाती नजर आ रही थी. लेकिन अवधि विस्तार के साथ ही मानदेय में वृधि का फैसला कर सहायक पुलिसकर्मियों के दर्द को भी समेटने की कोशिश हुई है. इस फैसले के बाद सहायक पुलिसकर्मियों के नजरिये में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.इसी तरह सरकारी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए पोशाक राशि में दुगने की वृद्धि की गई है, अब इन छात्र-छात्राओं को 600 के बजाय 1200 की राशि मिलेगी, ग्रामीण कस्बों और आदिवासी मूलवासी समाज के बीच इसका भी असर देखने को मिल सकता है.

 कंप्यूटर ऑपरेटरों को बड़ी सौगात 

इसके साथ ही पूरे राज्य में सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर और परियोजना कर्मियों के मानदेय में वृद्धि और समायोजन का फैसला भी लिया गया. समायोजन के बाद कंप्यूटर ऑपरेटरों को ए निश्चित वेतनमान का लाभ मिलने लगेगा. निश्चित रुप से इन योजनाओं का चुनाव परिणाम पर असर देखने को मिल सकता है. भाजपा की परेशानी भी अपनी जगह जायज है, लेकिन सियासत में हर सियासी दल को अपना एजेंडा सेट करना का भी पूरा अधिकार है,  यदि आज भाजपा सत्ता में होती तो वह भी इसी तरह घोषणाओं की बौछार कर रही होती.

Edited By: Devendra Kumar

Latest News

Koderma News: सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय के छात्र विकास का नेशनल क्रिकेट में चयन Koderma News: सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय के छात्र विकास का नेशनल क्रिकेट में चयन
हेमंत सरकार के पास संसाधन था तो पहले ही ₹2500 देते, 1000 रुपए देकर महिलाओं को ठगा है: हिमंता बिस्व सरमा
भाजपा को बड़ा झटका! हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत हर माह 2500 देने का किया एलान
मंईयां सम्मान की राशि में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव कैबिनेट में पास, 1000 से बढ़ कर 2500 रुपये हुई किस्त की राशि
कांग्रेस प्रत्याशी रही डॉ. मंजू कुमारी भाजपा में हुयीं शामिल, बोलीं- भाजपा ही महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित और समर्पित
Dumka News: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे को लेकर ग्रामीण हुए गोलबंद
हथियार की नोक पर ग्राहक सेवा केंद्र से 1 लाख 8 हजार रुपये की लूट, सीसीटीवी भी उखाड़ ले गए अपराधी
Giridih News: मुरैना में सैकड़ों लोगों ने माले छोड़ भाजपा का थामा दामन
Chaibasa News: सर्चिंग अभियान में दो आईईडी बरामद, बम स्क्वाड ने किया डिफ्यूज
जमुआ विधायक केदार हाजरा पर मंडराया खतरा! कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ मंजू कुमारी ने थामा भाजपा का दामन
Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुड़मा मेला में शामिल होने का न्योता
मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में कांग्रेस ने खोला मोर्चा! ईडी की छापेमारी पर खड़ा किया सवाल