Koderma News: सिविल कोर्ट में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
अपराध से संबंधित कानूनी प्रावधानों की दी गई विस्तृत जानकारी
कार्यशाला में कोडरमा जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस अनुसंधान पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में भाग लेकर इस कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया.
कोडरमा: झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय कोडरमा स्थित जिला न्याय सदन सभागार में कैपेसिटी बिल्डिंग सह लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम से सम्बंधित एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बालकृष्ण तिवारी ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सह सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनुदीप सिंह, जिला जज द्वितीय संजय कुमार चौधरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव गौतम कुमार, लोक अभियोजक शिव शंकर राम सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे.
प्रधान जिला जज ने एन.डी.पी.एस. से सम्बंधित कानूनी प्रावधानों एवं इनसे सम्बंधित नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यशाला को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों को मदद करने में पुलिस का दायित्व सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. पुलिस अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें. अपने संबोधन में जिला जज द्वितीय संजय कुमार चौधरी ने मोटर दुर्घटना मुआवजा अधिनियम से सम्बंधित कानूनों एवं पुलिस अनुसंधान पदाधिकारियों की भूमिका पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित लोक अभियोजक शिव शंकर राम ने पोक्सो एक्ट, महिलाओ के विरुद्ध अपराध एवं अनुसंधान पदाधिकारियों के लिए आवश्यक क़ानूनी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दोषियों को सजा एवं पीड़ितों को राहत दिए जाने में पुलिस अनुसंधान पदाधिकारियों की भुमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है.
कार्यक्रम के पूर्व प्रधान जिला जज एवं पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. अतिथियों का स्वागत भाषण एवं धन्यवाद् ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव गौतम कुमार जबकि कार्यक्रम का संचालन न्यायालय कर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया. मौंके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रति भान सिंह, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक दिवाकर कुमार, अभियोजन कोषांग के इंस्पेक्टर वासुदेव शाह सहित विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.