Koderma News: सिविल कोर्ट में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

अपराध से संबंधित कानूनी प्रावधानों की दी गई विस्तृत जानकारी

Koderma News: सिविल कोर्ट में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में कोडरमा जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस अनुसंधान पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में भाग लेकर इस कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया.

कोडरमा: झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय कोडरमा स्थित जिला न्याय सदन सभागार में कैपेसिटी बिल्डिंग सह लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम से सम्बंधित एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बालकृष्ण तिवारी ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सह सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनुदीप सिंह, जिला जज द्वितीय संजय कुमार चौधरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव गौतम कुमार, लोक अभियोजक शिव शंकर राम सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे. 

इस कार्यशाला में मुख्य रूप से नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस अधिनियम,  मोटर दुर्घटना मुआवजा अधिनियम, पोक्सो अधिनियम एवं महिलाओ के विरुद्ध किए गए अपराध से सम्बंधित कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यशाला में कोडरमा जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस अनुसंधान पदाधिकारी सैकड़ो की संख्या में भाग लेकर इस कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया. कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बालकृष्ण तिवारी ने कहा कि मानवता की सेवा ही पुलिस का सबसे पहला धर्म है, जिसका पालन पुलिस पदाधिकारियों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यशाला में विषयांकित कानूनों से सम्बंधित अद्यतन जानकारी प्राप्त कर पीडितो को लाभ दिलाने की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहे प्राधिकार उन्हें हर संभव सहायता देने के लिए कृत संकल्पित है. 

प्रधान जिला जज ने एन.डी.पी.एस. से सम्बंधित कानूनी प्रावधानों एवं इनसे सम्बंधित नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यशाला को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों को मदद करने में पुलिस का दायित्व सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. पुलिस अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें. अपने संबोधन में जिला जज द्वितीय संजय कुमार चौधरी ने मोटर दुर्घटना मुआवजा अधिनियम से सम्बंधित कानूनों एवं पुलिस अनुसंधान पदाधिकारियों की भूमिका पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित लोक अभियोजक शिव शंकर राम ने पोक्सो एक्ट, महिलाओ के विरुद्ध अपराध एवं अनुसंधान पदाधिकारियों के लिए आवश्यक क़ानूनी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दोषियों को सजा एवं पीड़ितों को राहत दिए जाने में पुलिस अनुसंधान पदाधिकारियों की भुमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. 

कार्यक्रम के पूर्व प्रधान जिला जज एवं पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. अतिथियों का स्वागत भाषण एवं धन्यवाद् ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव गौतम कुमार जबकि कार्यक्रम का संचालन न्यायालय कर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया. मौंके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रति भान सिंह, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक दिवाकर कुमार, अभियोजन कोषांग के इंस्पेक्टर वासुदेव शाह सहित विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें Koderma news: राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में चयनित हुई श्रेया, करेगी झारखंड का नेतृत्व

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Khunti news: अवैध रूप से किया जा रहा करीब 4 एकड़ खेती को पुलिस ने किया विनिष्ट Khunti news: अवैध रूप से किया जा रहा करीब 4 एकड़ खेती को पुलिस ने किया विनिष्ट
Ranchi news: खादी मेला में कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन
Saraikela news: अवैध अफीम की खेती पर पुलिस की बड़ी कार्यवाई, करीब 20.5 एकड़ खेती को किया विनिष्ट
Ranchi news: अवैध रूप से किए जा रहे अफीम की खेती को ट्रैक्टर चला कर किया गया विनिष्ट
Ranchi news: "सोहराय मिलन समारोह" में सम्मिलित हुए सीएम हेमंत सोरेन, बोले सोहराय पर्व एकता एवं सौहार्द का प्रतीक
Koderma news: राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में चयनित हुई श्रेया, करेगी झारखंड का नेतृत्व
विधवा पेंशन को लेकर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा अपना निशाना
Ranchi news: इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के विरासत, विकास एवं संस्कृति की झलक को देखेगा देश
Ranchi news: सीएम ने किया “अबुआ बजट पोर्टल और मोबाईल एप” का शुभारंभ, आम जनता दे सकेगी अपना सुझाव
Ranchi news: सुमित गुप्ता केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन आरोपियों को धर-दबोचा
Dhanbad crime news: धनबाद पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, छापेमारी कर पाँच आरोपियों को किया गिरफ्तार
Ranchi news: खादी मेला में आदिवासी संस्कृति से लेकर आध्यात्म की किताबें लोगों को आ रही पसंद