"बंटोगे तो कटोगे" के बाद अब सरना धर्म कोड का आसरा

क्या सरना धर्म कोड से खंडित नहीं होगी हिन्दू एकता?

ग्राफिक इमेज

क्या वाकई भाजपा आदिवासी समाज के लिए सरना धर्म कोड देने को तैयार है, या फिर यह महज एक  चुनावी नारा है. यदि भाजपा वास्तव में आदिवासी समाज को सरना धर्म कोड देने का इरादा रखती है तो फिर इसमें देरी क्यों की जा रही है? झारखंड में हेमंत सरकार और बंगाल में ममता बनर्जी तो पहले ही विधानसभा से इस आशय का प्रस्ताव पारित कर केन्द्र को भेज चुकी है, फिर भाजपा आदिवासी समाज की इस पुरानी मांग पर अपनी मुहर क्यों नहीं लगाती

रांची: झारखंड के चुनावी संग्राम में “बंटोगे तो कटोगे” नारे का अभी ठीक से एंट्री भी नहीं हुई कि अचानक भाजपा बैकफूट पर नजर आने लगी है, अब तक हिन्दूओं को एकजूट करने का स्लोगन देती रही भाजपा का अब इस चुनावी संग्राम में सरना धर्म कोड को लेकर आयी है, उसका दावा है कि वह तो सरना धर्म कोड का पैरोकार है, यह तो कांग्रेस है, जिसने इसको हटाने का काम किया है. इसकी राह में अड़चने डालने की कोशिश की है.

सियासी शिकस्त के बाद योगी आदित्यनाथ ने उछाला था नारा

दरअसल लोकसभा चुनाव में यूपी में मिली करारी शिकस्त के बाद योगी आदित्यनाथ ने बंटोगे तो कटोगे के नारे के साथ एक बार फिर से हिन्दू मतों का धुर्वीकरण करने की कोशिश की है, ताकि उपचुनाव में लोकसभा चुनाव के समान हिन्दू मतों का विभाजन नहीं हो, और कम से कम उपचुनाव में पार्टी सम्मान जनक सीट हासिल करने में  कामयाब रहे.

हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर निकल पड़े गिरिराज सिंह 

इधर यूपी में योगी आदित्यनाथ ने यह नारा उछाला और उधर गिरिराज सिंह बिहार के मुस्लिम बहुल इलाके में बंटोगे तो कटोगे के साथ हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर निकल पड़े, लेकिन गिरिराज सिंह के इस पैंतरे का नीतीश कुमार की पार्टी जदयू खुलकर विरोध करने लगी, अब तक साफ सुधरी राजनीति करती आयी जदयू और नीतीश कुमार को इस नारे में अपनी सियासी जमीन का बंटाधार होता नजर आने लगा. दरअसल भाजपा के साथ तमाम गलबहियां के बावजूद नीतीश कुमार की रणनीति अपने चेहरे को गैर सम्प्रादायिक बनाये रखने की रही है, और वह एक हद तक इसमें कामयाब भी होते रहे हैं. मुस्लिम समाज का ठीक ठाक वोट जदयू के हिस्से आता रहा है. लेकिन गिरिराज सिंह के हिन्दू स्वाभिमान यात्रा से उसे अपनी जड़े हिलती नजर आयी और हालत यह हो गयी कि संघ और भाजपा परिवार दोनों ने गिरिराज सिंह के इस हिन्दू स्वाभिमान यात्रा से किनारा कर लिया.

काम नहीं आया बंटोगे तो कटोगे का नारा!

लेकिन सबसे उलझन भरी स्थिति सूबे झारखंड में नजर आ रही है, अभी ठीक से बंटोगे तो कटोगे के नारे की एंट्री भी नहीं हुई थी कि भाजपा के रणनीतिकारों ने इसका बंटाधार कर दिया. झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने बांग्लादेशी घुसपैठ और “बंटोगे तो कटोगे” से किनारा करते हुए अब इस चुनावी संग्राम में सरना धर्म कोड की एंट्री करवा दी है. और इसके साथ ही यह सवाल खड़ा होने लगा है कि क्या बांग्लादेशी घुसपैठिया के तीर से साथ ही क्या ‘बंटोगे तो कटोगे’ का ब्रह्माशास्त्र भी फेल हो गया. आखिर क्या कारण है कि अब तक हिन्दूओं को एकजूट रहने का नारा लगाने वाली भाजपा अब सरना धर्म कोड की बात करने लगी है, क्या आदिवासी-मूलवासी बहुल झारखंड की जमीन पर बांग्लादेशी घुसैपैठिया के साथ ही ‘बंटोगे तो कटोगे’ की नारा भी अप्रभावी हो गया. और इस चुनावी बेचैनी में सरना धर्म कोड का कार्ड खेलने की मजबूरी आ पड़ी है, 

यह भी पढ़ें Giridih News: पिहरा में ईद मिलन समारोह का आयोजन

क्या सरना धर्म से खंडित नहीं होगी हिन्दू एकता?

इसके साथ ही अब यह सवाल भी खड़ा होने लगा है कि आखिर जिस सरना धर्म कोड की बात भाजपा कर रही है, क्या उससे हिन्दूओं की एकता खंडित नहीं होगी, तो क्या हिन्दूओं टूकड़े टुकड़े करने की शर्त पर भी भाजपा सत्ता को अपने पास रखना चाहती है, तो क्या हिन्दू एकजूटता का नारा महज एक छलावा था.

यह भी पढ़ें Koderma News: झुमरीतिलैया में एडुमेटा द आई स्कूल का हुआ उद्घाटन

क्या वाकई सरना धर्म कोड देने जा रही है भाजपा? 

और सबसे बड़ा सवाल क्या वाकई भाजपा आदिवासी समाज के लिए सरना धर्म कोड देने को तैयार है, या फिर यह महज एक  चुनावी नारा है. यदि भाजपा वास्तव में आदिवासी समाज को सरना धर्म कोड देने का इरादा रखती है तो फिर इसमें देरी क्यों की जा रही है? झारखंड में हेमंत सरकार और बंगाल में ममता बनर्जी तो पहले ही विधानसभा से इस आशय का प्रस्ताव पारित कर केन्द्र को भेज चुकी है, फिर भाजपा आदिवासी समाज की इस पुरानी मांग पर अपनी मुहर क्यों नहीं लगाती? हिमंता किस आधार पर यह दावा करते हैं कि यह तो कांग्रेस है जो सरना धर्म कोड की राह में रोड़ा अटका रही है. क्यों नहीं भाजपा लोकसभा में इस आशय का बिल लाती है, साफ हो जायेगा कि कौन सा राजनीतिक दल इसके समर्थन और कौन विरोध में है? हकीकत है कि कांग्रेस पहले ही यह साफ कर चुकी है कि यदि वह सत्ता में आती है तो जातीय जनगणना का फैसला कैबिनेट की पहली बैठक में लिया जायेगा और इसके साथ ही आदिवासी समुदाय की चिर प्रतिक्षित मांग को सरना धर्म कोड पर भी मुहर लगायी जायेगी. जबकि भाजपा सत्ता में है, उसके पास वादे करने का कोई विकल्प नहीं है, भाजपा ने सरना धर्म का वादा 2014 में भी किया था, लेकिन डबल इंजन की सरकार बनने के बावजूद उस वादे को पूरा नहीं किया, फिर आदिवासी समाज  भाजपा के इस नये वादे पर विश्वास क्यों करेगी?

यह भी पढ़ें Hazaribag News: प्रखंड मुख्यालय सहित कोयलांचल इलाके में धूमधाम के साथ मनाया गया ईद उल फितर

Edited By: Devendra Kumar

Latest News

आज का राशिफल : क्या कहती है आपकी किस्मत ? आज का राशिफल : क्या कहती है आपकी किस्मत ?
Giridih News: पिहरा में ईद मिलन समारोह का आयोजन
Giridih News: प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में मौत, परिवार में शोक की लहर
Hazaribag News: डेंटल काॅलेज में पांच दिवसीय युवा सशक्तिकरण और कौशल कार्यशाला एस प्लस हुआ आयोजन
Hazaribag News: रामनवमी पर्व दौरान सभी प्रकार के खुदरा शराब की दुकानें, रेस्तरों एवं बार परिसर रहेंगे बंद
Hazaribag News: ओम आरोहणम् संस्थान द्वारा बडा रामनवमी पूजा उत्सव को लेकर अस्त्र- शस्त्र वितरण का आयोजन
Hazaribag News: प्रखंड मुख्यालय सहित कोयलांचल इलाके में धूमधाम के साथ मनाया गया ईद उल फितर
Hazaribag News: सांसद मनीष जायसवाल ने किया पोस्टर लांच, कहा फोटोग्राफरों का हो रहा महाकुंभ
Hazaribag News: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि बनें डॉ. सुकल्याण मोइत्रा
Hazaribag News: तीरंदाजी में जिज्ञासु रंजन ने झारखंड को दिलाया गोल्ड मेडल
Hazaribag News: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कलश यात्रा का किया अभिनंदन, फ्रूटी और पानी का किया वितरण
Koderma News: मुनि महराज के आगमन पर श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत