Hazaribag News: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कलश यात्रा का किया अभिनंदन, फ्रूटी और पानी का किया वितरण
कलश यात्रा में 5000 श्रद्धालु हुए शामिल
15.jpg)
ज्ञात हो अति संवेदनशील होने के कारण पिछले कई बार छवनिया गांव होते हुए कलश यात्रा निकालने की प्रशासन के द्वारा मनाही थी।
बडकागाव/ हजारीबाग: बड़कागाँव प्रखण्ड अन्तर्गत में हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच आपसी सौहार्द से एक सुखद परिणाम देखने को मिला। रविवार को मिर्जापुर में हो रहे श्री श्री1008 सर्व कल्याण महायज्ञ शिव परिवार सह प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा कांडतरी, साँड़, गुरु चट्टी बड़का गांव थाना रोड से छवनियां होते डुमारो नदी से जल का उठाव कर, लगभग 18 किलोमीटर पैदल यात्रा कर श्रद्धालु शांतिपूर्वक पुन; मिर्जापुर यज्ञ स्थल पहुंचे।

पिछले बार 2024 में सांड गांव के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा मे दोनों समुदाय के बीच स्थिति काफी गंभीर हो गई थी। कलश यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न कराने में बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार का अहम योगदान रहा। इनके अलावा पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, सीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी नेमधारी रजक, रामनवमी महा समिति के अध्यक्ष विवेक कुमार सोनी, हाजी तबस्सुम, सोनू इराकी, मुखिया प्रतिनिधि असीम अरशद, जिप प्रतिनिधि इब्राहिम, जानेसार आलम, सदर मोहम्मद अफवान, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद इरफान, सेक्रेटरी मोहम्मद निजाम, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद आफताब के अलावा कई प्रबुद्ध लोगों का प्रशंसनीय प्रयास रहा।
वही कलश यात्रा में मुख्य रूप से विधायक रोशन लाल चौधरी पूर्व मंत्री योगेंद्र साहू, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, जिप सदस्य सदस्य सुनीता देवी, रामनवमी महा समिति के अध्यक्ष विवेक कुमार सोनी, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, आजसु केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा, दिनेश सिंहा, पूर्व जिप सदस्य टुकेश्वर प्रसाद, पंसस रंजीत चौबे, पूर्व मुखिया पारसनाथ प्रसाद, भीखन महतो, भवानी महतो, भोला दांगी, यज्ञ समिति के अध्यक्ष देवनारायण प्रसाद, सचिव शिव शंकर कुमार ,कोषाध्यक्ष नंदलाल महतो , संरक्षक अरुण कुमार, शीतल महतो, बिशेश्वर नाथ चौबे, संदीप सिंह, संजय कुमार महतों, सेराज अंसारी, बैजनाथ महतो, अभिषेक तिवारी, उपेंद्र महतो के अलावा भारी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।
आपसी सौहार्द दिखलाने के लिए दोनों समुदाय बधाई के पात्र हैं -एसडीपीओ
शांतिपूर्वक कलश यात्रा संपन्न होने पर एसडीपीओ पवन कुमार ने दोनों समुदाय के लोगों को बधाई दिया है, कहा की आपसी भाईचारगी से हीं जटिल से जटिल समस्या का समाधान किया जा सकता है। मुस्लिम समुदाय के द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत करना एवं फ्रूटी, पानी बोतल का वितरण करना सराहनीय है।