चुनाव एनडीए एक साथ लड़ेगा और सरकार भी बनाएगा: हिमंत बिस्वा सरमा

बाबूलाल बोले, एनडीए के नेतृत्व में झारखंड में बेहतर सरकार बनेगी

चुनाव एनडीए एक साथ लड़ेगा और सरकार भी बनाएगा: हिमंत बिस्वा सरमा
भाजपा ने संयुक्त प्रेस वार्त्ता कर पहली लिस्ट जारी की.

लोजपा के अरूण भारती ने कहा, गठबंधन में एक साथ रहकर चुनाव लड़ने से फर्क पड़ेगा. भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि चुनाव एनडीए एक साथ लड़ेगा और सरकार भी बनाएगा. लोजपा के केंद्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी चुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. एनडीए एक साझा घोषणा पत्र लेकर जनता के पास जाएगा. 

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में 19 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस अवसर भाजपा के झारखंड प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के झारखंड प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, भाजपा के राज्यसभा सदस्य डॉ प्रदीप वर्मा, लोजपा के झारखंड प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार सौरभ सिंह मौजूद थे.

इस अवसर पर भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि चुनाव एनडीए एक साथ लड़ेगा और सरकार भी बनाएगा. लोजपा के केंद्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी चुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. एनडीए एक साझा घोषणा पत्र लेकर जनता के पास जाएगा. 

इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कल ही झारखंड विधानसभा में एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बनी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी दल मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव लड़ते हैं. यह भी तय हुआ है कि हम झारखंड में भी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हर एक विधानसभा सीट को जीतने के लिए चुनाव लड़ेंगे. पिछले 5 वर्षों से वर्तमान सरकार ने झारखंड के लोगों को धोखा दिया है. लूटा है. इससे झारखंड के लोगों को मुक्ति दिलानी है. झारखंड में बेहतर सरकार बनानी है. झारखंड के मजबूत होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भी मजबूत होगा. 

मौके पर लोजपा के झारखंड प्रभारी अरूण भारती ने कहा कि  एक दशक के बाद लोजपा झारखंड में चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का निर्देश था कि झारखंड में चुनाव गठबंधन के तहत ही लड़ना है. उन्होंने कहा कि बिहार जैसा प्रदर्शनी झारखंड में दोहराएंगे. सीटों से अधिक हमें फर्क नहीं पड़ेगा. गठबंधन में एक साथ रहकर चुनाव लड़ने से फर्क पड़ेगा. हम लोगों ने गठबंधन तय कर लिया है. पार्टी चतरा (सुरक्षित) सीट से चुनाव लड़ेगी. 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ