JMM की तीसरी लिस्ट जारी, बिशुनपुर से चमरा लिंडा लड़ेंगे चुनाव
पार्टी से कभी बागी रहे चमरा लिंडा को बिशुनपुर से मिला मौका
By: Subodh Kumar
On

JMM ने बुधवार की देर रात लिस्ट कर दी है. गोमिया से योगेन्द्र प्रसाद और चक्रधरपुर से सुखराम उरांव चुनाव लड़ेंगे. JMM ने पार्टी से कभी बागी रहे चमरा लिंडा को बिशुनपुर से चुनाव लड़ने का मौका दिया है.
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. JMM ने पार्टी से कभी बागी रहे चमरा लिंडा को बिशुनपुर से चुनाव लड़ने का मौका दिया है. इस संबंध में JMM ने बुधवार की देर रात लिस्ट कर दी है. गोमिया से योगेन्द्र प्रसाद और चक्रधरपुर से सुखराम उरांव चुनाव लड़ेंगे. देखें लिस्ट.

Edited By: Subodh Kumar