Ranchi News: लायंस क्लब ऑफ समर्पण ने पतरा गोंदा गांव में बांटे कंबल
बढ़ती ठंड को देखते हुए ग्रामीणों के बीच किया गया कंबल वितरण
By: Subodh Kumar
On

कांके डैम स्थित पतरा गोंदा गांव में सैंकड़ो ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर बढ़ती ठंड को देखते हुए लायंस क्लब ऑफ समर्पण ने यह सकारात्मक पहल कर ग्रामीणों को कम्बल भेंट किया.
रांची: सामाजिक संस्था लायंस क्लब ऑफ समर्पण कि ओर से आज शनिवार को कांके डैम स्थित पतरा गोंदा गांव में सैंकड़ो ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर बढ़ती ठंड को देखते हुए लायंस क्लब ऑफ समर्पण ने यह सकारात्मक पहल कर ग्रामीणों को कम्बल भेंट किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एम जे एफ लायन सीमा सिंह, चटकपुर पंचायत कि उप मुखिया नमिता देवी, समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी, चटकपुर पंचायत के समाजसेवी शुभम चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Edited By: Subodh Kumar