Giridih News: माहुरी वैश्य समाज की कुलदेवी मां मथुरासिनी का दो दिवसीय पूजा संपन्न, देर शाम मूर्ति विसर्जन
बुढ़वा तालाब में नम आंखों से माँ प्रतिमा विसर्जन कि गयी
10.jpg)
इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया, माँ मथुरासिनी की प्रतिमा जुलूस पूजा स्थल से निकलकर जमुआ चौक होते हुए बुढ़वा तालाब पहुचे जहां आरती के बाद विषर्जन किया गया।
गिरिडीह: माहुरी वैश्य समाज की कुलदेवी माँ मथुरासिनी की दो दिवसीय पूजा संपन्न। देर शाम को जमुआ स्थित बुढ़वा तालाब में नम आंखों से माँ की प्रतिमा विसर्जन कि गयी। इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया, माँ मथुरासिनी की प्रतिमा जुलूस पूजा स्थल से निकलकर जमुआ चौक होते हुए बुढ़वा तालाब पहुचे जहां आरती के बाद विषर्जन किया गया।

पूजा के बाद प्रसाद और भंडारा का आयेजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिजय चौरसिया , जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि संजीत कुमार यादव ,भाजपा किसान मोर्चा के परमेश्वर यादव , समाजसेवी अजीत राय के अलावे जमुआ पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।
पूजा समिति अध्यक्ष आशीष कुमार भदानी ने आज रविवार को हवन एवं शाम प्रतिमा विषर्जन किया गया।
इधर पूजा समिति के सतीश सेठ, मनीष कुमार, अंकित गुप्ता, अतुल कुमार सेठ, राजीव कंधवे चिट्टू, पंकज कुमार डोली, कुणाल सेठ, अनीश सेठ, संजय कंधवे, सक्षम सेठ, माहुरी वैश्य मंडल के अखिलेश कुमार भदानी, बिरेन्द्र राम गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, दीपक भदानी, गोविंद भदानी, सुधांशु, सूरज, उज्जवल सहित कई लोग शामिल रहे।
Related Posts
Latest News
8.jpg)