मुख्यमंत्री के आदेश के बाद असुरा गांव पहुंचा प्रशासन, सरकारी योजनाओं से जोड़ने एवं बच्चों की पढ़ाई हेतु की गई व्यवस्था
पेंशन से वंचित बच्चों की नानी को मिलेगा पेंशन और सरकारी योजनाओं का लाभ

माता-पिता की मृत्यु के पश्चात पाँच बेसहारा बच्चों की पढ़ाई और पोषण की हुई व्यवस्था
चाईबासा: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद पाँच बेसहारा बच्चों की शिक्षा, राशन, पोषण की व्यवस्था एवं बच्चों की नानी के लिए पेंशन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में उपायुक्त चाईबासा को पीड़ित परिवार को हर जरूरी सरकारी योजनाओं से जोड़ने एवं बच्चों की पढ़ाई हेतु व्यवस्था करने का निर्देश दिया था.

क्या है मामला
मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी स्थित असुरा गांव निवासी साहू पूर्ति एवं दुखी पूर्ति की मृत्यु 24 नवंबर 2024 को हो जाने के बाद उनके पांच बच्चे बेसहारा हो गये हैं. बच्चे को देखने बाले उनकी बुजुर्ग नानी सामाजिक सुरक्षा पेंशन से बंचित है. इसकी जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार सरकारी योजनाओं से जोड़ने एवं बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया था.