Ranchi News: डीआईजी अनूप बिरथरे ने सिविल कोर्ट का किया औचक निरीक्षण
औचक निरीक्षण में मिली खामियां, दिए कई निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कोर्ट रूम से लेकर सिविल कोर्ट के बाहरी सरंचना का जायजा लिया. सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को बुलाकर उनसे हर चीज की जानकारी ली.
रांची: डीआईजी अनूप बिरथरे आज शनिवार को अचानक रांची के सिविल कोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सिविल कोर्ट में सुरक्षा इंतजामों का मुआयना किया. उनके आने की सूचना मिलते ही कोर्ट सुरक्षा प्रभारी और दूसरे पुलिसकर्मी फौरन डीआईजी के पास पहुंचे. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कोर्ट रूम से लेकर सिविल कोर्ट के बाहरी सरंचना का जायजा लिया. सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को बुलाकर उनसे हर चीज की जानकारी ली. सिविल कोर्ट में तैनात सुरक्षा कर्मियों को जो सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं, उनकी जांच भी डीआईजी के द्वारा की गई. इस दौरान सुरक्षा को लेकर कई खामियां डीआईजी ने पकड़ी है, जिसे दूर करने का निर्देश दिया गया है.
