koderma News: बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान
गृहमंत्री से इस्तीफा और माफी मांगने की मांग
जानकारी हो कि शीतकालीन सत्र के दौरान भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरा होने पर संविधान पर चर्चा के दौरान मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि एक नया फैशन चला है अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अगर इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.
कोडरमा: संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के प्रति उपहास उड़ाने वाली टिप्पणी के खिलाफ सी पी आई एम और सी पी आई माले का कोडरमा बाजार स्थित अम्बेडकर पार्क में प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया और जमकर नारेबाजी की गई. जानकारी हो कि शीतकालीन सत्र के दौरान भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरा होने पर संविधान पर चर्चा के दौरान मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि एक नया फैशन चला है अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अगर इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. जिस पर पूरे देश में केन्द्र सरकार और अमित शाह के खिलाफ संपूर्ण विपक्ष और समानता का सोच रखने वाले, अम्बेडकरवादी लोग सड़क पर उतरकर विरोध कर गृहमंत्री का इस्तीफा और माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर कोडरमा अम्बेडकर पार्क में आज बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, गृहमंत्री इस्तीफा दो और माफी मांगों, अमित शाह मुर्दाबाद, भारतीय संविधान और डॉक्टर अम्बेडकर जिन्दाबाद अमित शाह के संरक्षक नरेंद्र मोदी होश में आओं आदि गगनचुम्बी नारे लगाए.

वक्ताओं ने कहा संविधान निर्माता का अपमान करने वाले अमित शाह को माफी मांगनी पड़ेगी और उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ेगा. वक्ताओं ने प्रधानमंत्री का अमित शाह के वचाव में कुदने के लिए निन्दा किया और अमित शाह को बर्खास्त करने का मांग किया.
कार्यक्रम में भिखारी राम तुरी, सुरेन्द्र कुमार, रवि दास, अजय साव, भिक्की अवधिया, शैलेन्द्र कुमार, कैलाश दास, फेकुलाल विद्यार्थी, सरयु दास असगर अंसारी, सरफराज खान, मुन्ना यादव आदि लोगों ने भाग लिया.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
