Hazaribagh News: मंईयां सम्मान योजना की राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
हजारीबाग से दस हजार लाभुक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

उपायुक्त ने बताया किदस हजार लाभुकों के लिए प्रर्याप्त बस, प्रखंडवार लाभुकों की सूची सहित इनके भोजनादि की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. इस कार्यक्रम के लिए जिलास्तर पर एक टीम गठित की गई है.
हजारीबाग: झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को 2500 रूपये की प्रथम किस्त भुगतान के अवसर पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 28 दिसंबर को खोजाटोली आर्मी ट्रेनिंग ग्राउण्ड, नामकुम, रांची में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपायुक्त ने "झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के लाभुकों को 2500 रूपये की प्रथम किस्त भुगतान के अवसर पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में खोजाटोली आर्मी ट्रेनिंग ग्राउण्ड, नामकुम, रांची में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया.
