कारोबारी प्रिंस राज श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला, कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ वीडियो
रास्ते में अपराधियों ने भारी पत्थर से भी किया हमला
अपराधियों ने दो बार जबरदस्ती गाड़ी का दरवाज़ा खोलने का प्रयास किया जिसमे से एक बार एक अपराधी ने प्रिंस के चहरे पर हमला भी किया.
रांची: रांची में व्यवसायी प्रिंस राज श्रीवास्तव पर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किये जाने की खबर सामने आई है. घटना बीत शुक्रवार (20 दिसंबर) की देर रात का है. घटना के संबंध में बताया गया कि प्रिंस राज श्रीवास्तव कडरू स्थित स्काइलाइन टावर से अपने हिनू आवास के लिए निकल रहे थे, जैसे ही प्रिंस अपने गाड़ी मे बैठे वैसे ही घात लगाए 4 अज्ञात अपराधियों ने प्रिंस के गाड़ी को घेर लिया. गाड़ी घेर कर इन अपराधियों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया. ऐसे मे प्रिंस राज श्रीवास्तव सतर्क हो गए, अपराधियों ने दो बार जबरदस्ती गाड़ी का दरवाज़ा खोलने का प्रयास किया जिसमे से एक बार एक अपराधी ने प्रिंस के चहरे पर हमला भी किया.
अपराधियों के हाथों मे धारदार हथियार और चाकू देख प्रिंस वापस अपने गाड़ी मे बैठ गए. जिसके बाद प्रिंस वहा से अपने आवास के लिए निकल गए. 4 अपराधियों ने 2 वाहनों से प्रिंस राज श्रीवास्तव का पीछा किया और कडरू पुल मे प्रिंस की गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया. किसी तरह प्रिंस अपना जान बचा कर डोरंडा थाना पहुंचे. ये देख कर अपराधी वहां से फरार हो गए. इससे पूर्व जब प्रिंस जान बचा कर वहाँ से निकले तभी रास्ते में अपराधियों ने उनके कार पर भारी पत्थर से हमला किया जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गयी.
पूरी घटना की विडियो कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गयी है. मामले की जानकारी डोरंडा थाने मे लिखित दिया गया हैं लेकिन देर शाम तक एफआईआर दर्ज नही हुआ. मामला डोरंडा थाना और अरगोड़ा थाना के क्षेत्र के मामले को लेकर फंसा हुआ हैं. प्रिंस राज श्रीवास्तव ने रांची पुलिस से अपील की है कि इन अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाए.