बाबूलाल मरांडी को लेकर यह क्या बोल गए निरंजन राय, समृद्ध झारखंड का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

निरंजन राय ने बाबूलाल का साथ छोड़ धनवार में ली पॉलिटिकल एंट्री

बाबूलाल मरांडी को लेकर यह क्या बोल गए निरंजन राय, समृद्ध झारखंड का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
(ग्राफिक इमेज)

अब तक राज धनवार को खास कर तिसरी को पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का कर्म भूमि माना जाता था. उनकी (बाबूलाल) यह राज धनवार की सीट बहुत सुरक्षित मानी जाती थी, लेकिन यहां निरंजन राय की एंट्री के बाद पुरे प्रदेश में इस बात की चर्चा है कि अब बाबूलाल मरांडी के सियासत का क्या होगा.

चुनाव स्पेशल: गिरिडीह का तिसरी प्रखंड यानी राज धनवार का एक प्रखंड और उसका एक गांव पपिलो से निरंजन राय ने झारखंड सूबे की सियासत में एक हलचल पैदा कर दी है. हलचल इसलिए कि अब तक राज धनवार को खास कर तिसरी को पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का कर्म भूमि माना जाता था. उनकी (बाबूलाल) यह राज धनवार की सीट बहुत सुरक्षित मानी जाती थी, लेकिन यहां निरंजन राय की एंट्री के बाद पुरे प्रदेश में इस बात की चर्चा है कि अब बाबूलाल मरांडी के सियासत का क्या होगा. इस संबध में समृद्ध झारखंड की टीम ने निरंजन राय से बात की. कभी बाबूलाल के खासम खास रहे निरंजन राय ने बाबूलाल का साथ छोड़ धनवार में पॉलिटिकल एंट्री क्यों ली, आखिर इसके पीछे क्या वजह रही, पढ़िए इस रिपोर्ट में.   

समृद्ध झारखंड: आपकी गिनती बाबूलाल मरांडी के खासमखास चेहरों में की जाती है. इस बार आपने उनकी चुनावी किश्ती को फंसाने का फैसला कैसे कर लिया?

निरंजन राय: कैसे हम फंसाने का फैसला किये हैं जी. वो (बाबूलाल मरांडी) अपने पार्टी कके उम्मीदवार हैं, हम निर्दलीय प्रत्याशी हैं और निर्दलीय हमको लगता हैं यहां 20 प्रत्याशी होंगे तो बाकि सब जितना निर्दलीय खड़ा है वो सब नहीं फंसाया है क्या.

समृद्ध झारखंड: यह तो इस बात से ही पता चल सकता है क्यूंकि भाजपा के बड़े बड़े नेता आपके घर के ड्योढ़ी पर आपको मनाने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन

निरंजन राय: अगर मनाने का यह सिलसिला पहले हुआ रहता तो आज सीन कुछ और रहता. आखिर यह सब नौबत आया क्यूं. 

यह भी पढ़ें पूर्व मंत्री सधनु भगत के निधन पर बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक

समृद्ध झारखंड: यह तो बेहतर आप ही बता सकते हैं.

यह भी पढ़ें Ranchi News: झामुमो ने की प्रेस वार्त्ता, भाजपा पहुंची चुनाव आयोग

निरंजन राय: बेहतर तो बताने की एक ही बात बोल रहे हैं आप. अभी तो कल ही हम पर आचार संहिता का एक केस हुआ है. अगर कोई समर्थक कहां कसम खायेगा, क्या करेगा उसमें हमार क्या दोष है. चुनाव आयोग में ये हो गया कि इसको (निरंजन राय) झारखंड से ही बाहर कर दिया जाय. यहां तो नारा है की 1932 का खतियान लागू करें. हमलोग तो यहां 200 साल से भी पुराने बाशिंदे हैं. हमलोग 1932 नहीं 1632 खतियान वाले हैं. 

समृद्ध झारखंड: एक चीज बताइये अभी आप कह रहे थे विर्वाचन आयोग के द्वारा आप पर मामला दर्ज किया गया. यह तो आप भली भाँती जानते होंगे कि जो कदम आप उठाने जा रही हैं उसकी अंतिम परिणति क्या होगी?

निरंजन राय: हमको पता है हम पहेल भी बोल दिए हैं कि आज तक मेरा लाइफ में मीडिया के माध्यम सभी हम चैलेंज कर रहे हैं की अगर 107 मेरा नाम पर कहीं निकाल दे मैं चुनाव से बैक हो जाऊंगा. 

समृद्ध झारखंड: दिल के किसी कोने में डर तो नहीं न लग रहा है?

निरंजन राय: इसलिए तो बोल रहे हैं कि मेरे पूरा लाइफ में अगर 107 मेरे नाम पर कोई निकाल दे की इस अपराधी का एक भी आपराधिक मामला है या कुछ भी जैसे किसी पब्लिक को सताया हो या कुछ भी या बेईमानी कर लिया हो या फिर चेक बाउंस का भी कुछ किया हो, इतना भी दिखा दे तो मैं चुनाव से बैक हो जाऊंगा. इन सब मामलों से जब तक मेरा जिंदगी पाक साफ़ है, और जब तक हम सेवा करने के लिए आये हैं. मेरा उम्र 45-46 का हो गया है. इस उम्र तक हम नीट एंड क्लीन हैं. जनता की सेवा करने हम आये हैं. उसमें अगर अब हम पर 1000 केस भी होगा तो हमें मंजूर है.

समृद्ध झारखंड: कुछ लोगों का दावा है कि आप जनता की सेवा करने नहीं, बाबूलाल मरांडी की कश्ती को फंसाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

निरंजन राय: जिनको जो कहना है कहे. क्या हमको चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है, है ना. तो अब राज धनवार हम घूम रहे हैं.आप जाइये तो कहीं भी हमरा घर से बहार कहीं भी अगर कुछ बना हुआ है. आखिर जनता हमको चुनाव में क्यूं उतारा है. 

समृद्ध झारखंड: गांव में आ रहे थे तो पुल देखे जो आप के गांव को कनेक्ट करता है. वह पुल तो बाबूलाल जी के द्वारा बनवाया गया है न?

निरंजन राय: वो 2002 में बनाया गया था.

समृद्ध झारखंड: तो उस समय तो बाबूलाल जी सीएम थे.

निरंजन राय: तो 2002 में सरकार बनाइयेगा तो काम करियेगा नहीं क्या. जनता जब वोट देगी, हमको अगर वोट देगी तो तो क्या हम अपना काम अपना बाबूजी के घर से करेंगे. जनता अगर हमको वोट डे रही है तो यह मेरा दायित्व बनता है कि जनता का काम हम करें.

समृद्ध झारखंड: राज धनवार में बाबूलाल जी एक बड़ा चेहरा और चर्हित चेहरा रहे हैं बावजूद इसके सूबे का विकास क्यों नही हुआ है अब तक?

निरंजन राय: यह तो आप उन्हीं से पूछिये.

समृद्ध झारखंड: आप भी तो जनता की आवाज हैं.

निरंजन राय: जनता जान रही है तभी तो हमको खड़ा की है. जनता कह रही है कि भैया सब आइए, बीए वाला को देख लिए हैं तो चलिए इस बार मैट्रिक फेल वाला को भी देख लेते हैं.

समृद्ध झारखंड: झारखंड की सियासत में एक पहचान आपकी बन रही है. वह पहचान है आपकी बेबाक राय की.

निरंजन राय: बेबाक राय नहीं. यह सच्चाई राय है. जो सच है वही बोल रहे हैं हम और सच को ही बयान कर रहे हैं. झूठ को बयान हम नहीं करते हैं.

समृद्ध झारखंड: आपका यही अंदाज तो जनता पसंद करती है. 

निरंजन राय: झूठ को बयान हम नहीं दे रहे हैं. आखिर जनता ने क्या देखा कि जनता ने हमको खड़ा किया. जब उम्मीदवार से मोह भंग हो गया, तब ना. आप पूछते हैं बाबूलाल जी बहुत करीबी हैं. ऐसा क्या हुआ कि बाबूलाल जी से हम हट गए. 

समृद्ध झारखंड: इसका जवाब तो मेरे पास नहीं हो सकता. इसका जवाब तो आप ही दे सकते हैं.

निरंजन राय: वही बात है ना. वकत आने पर वो भी जवाब आपको मिलेगा.

समृद्ध झारखंड: एक बात बताइये, राज धनवार के विकास के लिए आप सियासी अखाड़े में कूद चुके हैं तो एक मास्टर प्लान या रोड मैप तो आपके दिमाग में होगा?

निरंजन राय: हम राज धनवार का नेता नहीं बेटा है. धनवार में जितना गांव में सब का दौरा कर किये हैं. सब जगह देखे हैं कि क्या रोड है. रोड है ही नहीं. जब रोड ही नहीं है तो क्या रोड मैप दिखेगा कहीं. फिर क्या रोड मैप तैयार करेंगे हम.

समृद्ध झारखंड: अच्छा एक चीज बताइये इमानदारी से. अभी विधानसभा चुनाव है फिर चुनाव का परिणाम आता है तो हैंग असेंबली में आप कहां खड़ा करेंगे अपने आपको?

निरंजन राय: वक़्त बतायेगा. हम जनता की सेवा करने के लिए आये हैं. जैसा सिचुएशन क्या होगा, नहीं होगा वो तो वक़्त बतायेगा. हमारा एक ही नारा है कि हिंदु-मुस्लिम की खाई को दूर करना, ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म करना और जातिवाद जो है उसको खत्म करना.

समृद्ध झारखंड: इस बात से याद कि एक जगह आप अल्लाहु-अकबर का नारा भी लगाते देखे देखे गए थे.

निरंजन राय: आज भी ले लेंगे वो नारा. हम कहते हैं कि हमको मंदिर में पूजा करने से कौन रोकता है. कोई मुसलमान रोकने गया है क्या. कोई मुसलमान को कोई मस्जिद में जाने से कोई रोका है क्या. तो अल्लाह किसका नाम है, भगवान का ही. राम और रहीम क्यूं हुआ. ‘र’ से राम है और ‘र’ से रहीम भी है. अगर भगवान दो है तो सूर्य दो क्यूं नहीं है. आपका का ब्लड दो कलर का क्यों नहीं है. तो अल्लाह हो या सिख हो या इसाई हो हम को बोलने से कोई दिक्कत नहीं है. हमको किसी धर्म से कोई प्रॉब्लम नहीं है. हम मुसलमान भाइयों से भी एक ही बात बोलना चाहते हैं कि अगर जातिवाद और अगर धनवार को सुधारना चाहते हैं तो जातिवाद से हट कर आइये. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हिंदु-मुस्लिम के बीच की जो खाई है मैं उसको मिटा कर रहूंगा. सिर्फ आपका साथ चाहिये.

समृद्ध झारखंड: एक तरफ देश में ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा चल रहा है. एक तरफ निरंजन राय इस बात का पैगाम दे रहे हैं कि हिंदु, मुस्लिम, सिख, इसाई सब आपस में भाई-भाई.

निरंजन राय: सदा है, सदा रहेगा. एक बात बोलते हैं कि बंटोगे तो कटोगे का नारा चुनाव के समय ही क्यूं आता है. चुनाव के पहले क्यूं नहीं आता है. जब चुनाव आता है तब ही धर्म खतरा में क्यूं आता है. जब चुनाव आता है तो इस्लाम खतरे में आ जाता है, हमारा हिंदु धर्म खतरे में आ जाता है. चुनाव खत्म होने के बाद तो देखते हैं कि सब साथे रहता है. हमारे गांव में हमार गोतिया मुसलमान है. 200 घर यहां मुसलमान का है. यह सब चुनाव के बिहान ही क्यूं होता है. फिर तो हिंदु-मुसलमान एके साथ रहता है.

समृद्ध झारखंड: पूरे झारखंड में आपने एक हलचल पैदा कर दिया है अपने इस अंदाज़ से.

निरंजन राय: यह अंदाज़ की बात नहीं है जो सच है उसकी बात बोल रहे हैं. आप भी हिंदु हैं आपके भी दर्जनों मुस्लिम दोस्त होंगे आपको कितने मुसलमान से आज तक दिक्कत हुआ है. फिर यह खतरा वाली बात क्यूं.

समृद्ध झारखंड: सियासत का खेल है सब.                            

निरंजन राय: यहां तो जनता को खेलना है अब. राज धनवार से एक मैसेज देना है की यह सब अब नहीं चलेगा. आज हम निर्दलीय खड़ा हुए हैं. किसी पार्टी से यह सब बोलते तो शोभा नहीं देता. अगर जनता मुझ निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव में जीताती है तो वह हर व्यक्ति को जो यह धर्म का खेल खेलता है, उन सबके मुंह पर एक तमाचा पड़ेगा. हम लोग बंटेंगे कटेंगे वाले नहीं, हम सब लोग एक जोर ही रहेंगे. 

समृद्ध झारखंड: अभी तो आप पे सिर्फ चुनाव आयोग की कार्रवाई हुई है, आने वाले दिनों में इससे भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है आप पर.

निरंजन राय: हम तैयार हैं. अभी तक तो पाक साफ़ हैं ना हम. कल किसने देखा है. हम जेल जाने के लिए तैयार हैं.हम आज तक दाढ़ी नहीं बढाये हैं. हम गच्छ लिए हैं कि दाढ़ी या तो जेल में बढ़ेगा या तो बेल में बढ़ेगा. 

समृद्ध झारखंड: हेमंत सोरेन व्यक्तिगत रूप से आपको कैसे लगते हैं?

निरंजन राय: मैं किसी के बारे में या किसी पार्टी के बारे में अभी कोई टिपण्णी नहीं करूंगा. इन बातों से मुझे कोई ताल्लूक नहीं है. मैं राज धनवार चुनाव लड़ रहा हूं. हम राज धनवार की जनता की बात करते हैं. इसके अलावा हमको और दूसरी कोई बात नहीं करनी है. हम कोई पार्टी नहीं कि किसी दुसरे को बारे में बोलेंगे.

समृद्ध झारखंड: समृद्ध झारखंड के मंच से राज धनवार की जनता को आप क्या संदेश देना चाहेंगे?

निरंजन राय: अगर बदलाव चाहिये तो आपको यह संकल्प लेना ही पड़ेगा बदलाव चाहिये तो एकजुट होना ही पड़ेगा. बांटने के लिए तो अभी 8 दिन है. अभी बहुत खेला होगा. हम एक ही चीज कहते हैं कि धनवार में अगर सौहार्द की स्थापना करना चाहते हैं तो सारा हिंदु-मुस्लिम एक साथ आइये और एक मंच पर आइये और एक साथ चल के दिखाइये कि हम लोग किसी पार्टी से नहीं. पार्टी हमसे है, हम किसी पार्टी से नहीं. हमलोग जब चाहेंगे सत्ता परिवर्त्तन कर सकते हैं. यही राज धनवार की जनता से हमारी प्रार्थना है कि अगर आज नहीं बदल पाए तो अब कभी नहीं बदल पायेंगे. 

 

 

 

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

14 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें 14 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
64.86% मतदान के साथ झारखंड में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न 
जनता को गुमराह करना ही हेमंत सरकार का काम: सुदेश महतो 
योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के दिग्गजों का कल झारखंड में महाजुटान, ताबड़तोड़ करेंगे कई सभाएं 
पूरे राज्य में प्रथम चरण के चुनाव में दिखी परिवर्तन की लहर: प्रतुल शाहदेव
Ranchi News: नेताओं एवं कार्यकर्ताओं संग कांग्रेस ने की चुनावी अभियान की समीक्षा
राज्य में पुनः बनने जा रही है इंडिया गठबंधन की सरकार: केशव महतो कमलेश
राज्य को वापस विकास के रास्ते पर लाने के लिए एनडीए सरकार जरूरी: नेहा महतो
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन
रोटी-बेटी-माटी को बचाने का संकल्प हर बूथ पर दिखा: पीएम मोदी
JSSC-CGL पेपर लीक मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने CBI जांच की याचिका की खारिज
पूर्व मंत्री सधनु भगत के निधन पर बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक