पूर्व विधायक अमित महतो की हुई घर वापसी, झामुमो में हुए शामिल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी में किया स्वागत
ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि अमित महतो को एक बार फिर सिल्ली विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी बनाया जा सकता है.
रांची: सिल्ली से विधायक रहे अमित महतो झारखंड की राजनीति में वापसी करते हुए पुनः झामुमो में शामिल हो गए हैं. झामुमो में अमित महतो की पुनः वापसी पर खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि अमित महतो को एक बार फिर सिल्ली विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी बनाया जा सकता है.
मालूम हो कि पूर्व विधायक अमित महतो पहले झामुमो में ही थे, लेकिन उन्होंने झामुमो से इस्तीफा दे कर अपनी पार्टी बना ली थी. अमित महतो की पुनः वापसी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर भी साझा की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ‘X’ पोस्ट पर लिखा, सिल्ली के पूर्व विधायक और जुझारू युवा नेता अमित महतो का झामुमो परिवार में पुनः स्वागत है. लड़ जाओ, भिड़ जाओ! जीतेगा झारखण्ड!!
सिल्ली के पूर्व विधायक और जुझारू युवा नेता अमित महतो का झामुमो परिवार में पुनः स्वागत है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 19, 2024
लड़ जाओ, भिड़ जाओ!
जीतेगा झारखण्ड!! pic.twitter.com/NnEMu40ken