आजसू की पहली लिस्ट जारी, सुदेश महतो सिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
पार्टी ने की है आठ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
आजसू NDA की घटक दल है, जिसमें आजसू के हिस्से 10 सीटें हैं. 10 सीटों में आजसू ने 8 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा रविवार की देर रात की है, जबकि 2 सीट को पार्टी ने होल्ड पर रखा है.
रांची: विधानसभा चुनाव की बढ़ी सरगर्मी के बीच आजसू ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. आजसू ने कुल आठ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी द्वारा जारी की गयी पहली सूची के अनुसार, सिल्ली से आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो चुनाव लड़ेंगे. मालूम हो कि आजसू NDA की घटक दल है, जिसमें आजसू के हिस्से 10 सीटें हैं.


Edited By: Subodh Kumar