Koderma News: झुमरीतिलैया में हुई डकैती मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
एक मोबाइल, पच्चीस सौ रूपये नगद एवं अन्य समान बरामद
.jpg)
कांड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के द्वारा थाना प्रभारी तिलैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन किया गया
कोडरमा: जिले के तिलैया थाना अंतर्गत ग्राम मोरियामा में एक घर में डकैती की घटना सामने आयी थी. इस संबंध में तिलैया थाना काण्ड संख्या 330/24 गत 15 दिसम्बर को दर्ज किया गया था. कांड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के द्वारा थाना प्रभारी तिलैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन किया गया और गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना एवं आसूचना संकलन कर छापामारी के क्रम में रात्रि में दो अभियुक्तो को ग्राम महतो आरा में लखन मुर्गा फार्म के पास से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार लोगों में सिकन्दर भूईया, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता मोहन भूईया, सा नोवाडीह एवं प्रदीप कुमार नायक, उम्र 24 वर्ष, पिता डुगन नायक, सा डुमारिया टांड़, थाना बरकट्ठा शामिल है. इनके पास से दो हजार पांच सौ रूपय नगद, ओप्पो कम्पनी का एक मोबाईल, एक जोड़ा जूता (घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया था), जहां से बरामद किया गया. वहीं इस छापेमारी अभियान में पुनि सह थाना प्रभारी विनय कुमार, सशस्त्र बल, पैंथर बल, तिलैया थाना के जवान की भूमिका रही.