Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 

14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा

Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस (तस्वीर)

जमशेदपुर: 14 अप्रैल 2025: टाटा स्टील ने आज राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर अपने कर्तव्य का निर्वाह करने के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर अग्निशामकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

टाटा स्टील 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सभी इकाइयों में "राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह" भी मनाएगी। इस दौरान कर्मचारियों, वेंडर पार्टनर्स, ठेकेदारों, स्कूली छात्रों एवं समुदाय के बीच अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज आयोजित उद्घाटन समारोह में चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील मुख्य अतिथि के रूप में फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज, जमशेदपुर में उपस्थित रहे।

डॉ विनिता सिंह, जनरल मैनेजर, मेडिकल सर्विसेज, टाटा स्टील, अरविंद कुमार सिन्हा, चीफ सिक्योरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन तथा शहनवाज़ खान, यूनियन कमेटी के सदस्य (फायर ब्रिगेड) ने जांबाज अग्निशामकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। चाणक्य चौधरी ने समुदाय को जानलेवा स्थितियों से बचाने के लिए अग्निवीरों की साहस और निस्वार्थता की सराहना की। उन्होंने टाटा स्टील की फायर सर्विस की सराहना करते हुए कंपनी के अंदर और बाहर अग्नि संबंधित आपात स्थितियों के प्रबंधन में उनकी दक्षता की प्रशंसा की।

उन्होंने टाटा स्टील फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज, जमशेदपुर में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए उच्चस्तरीय अग्निशमन संसाधनों की उपलब्धता की सराहना की। आग की रोकथाम को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए, उन्होंने टीम से शॉप-फ्लोर पर नियमित फायर ऑडिट्स करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने फायर एंड रेस्क्यू टीम को सप्ताहभर की गतिविधियों को पूरी निष्ठा के साथ सम्पन्न करने की सलाह दी, ताकि शॉप-फ्लोर और समुदायों में आग सुरक्षा के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जा सके। उन्होंने अग्निशमन वाहन को भी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें Koderma News: मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी में मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

उल्लेखनीय है कि, 14 अप्रैल को भारत में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन, 1944 में, मुंबई पोर्ट के डॉक पर एस.एस. फोर्ट स्टिकिन नामक जहाज में विस्फोट के बाद भयंकर आग लग गई थी। उस दौरान, अग्निशमन कर्मियों ने अपने कर्तव्य के प्रति अद्वितीय साहस और समर्पण का परिचय देते हुए इस विशाल आग से जूझते हुए कई लोगों की जानों की रक्षा की। दुर्भाग्यवश, इस संघर्ष में कई वीर अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे। इस दिन को याद करते हुए, हम उनकी बलिदान और साहस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

यह भी पढ़ें विधायक सुदीप गुड़िया ने विधानसभा में उठाया स्वास्थ्य और राजस्व विभाग में कर्मचारियों की कमी का मुद्दा

Edited By: Sujit Sinha
Sujit Sinha Picture

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।

'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
फर्जी सहिया के नाम पर गर्भवती महिलाओं से कथित वसूली, गरीब महिलाओं पर अत्याचार का आरोप
मसलिया में गोलबंधा लैम्पस धान क्रय केंद्र का उद्घाटन, किसानों में खुशी
जन समस्याओं को लेकर जनसुनवाई का आयोजन करेगी फॉरवर्ड ब्लॉक
प्रखंड प्रमुख ने किया बाबा चुटोनाथ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन
खरसान पंचायत में भाकपा माले की बैठक, शहादत दिवस की तैयारी पर मंथन
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की माता के निधन पर राजद परिवार ने जताया शोक
साहिबगंज में शुरू हुई धान की खरीद, 25 से अधिक केंद्र तैयार
पूर्वी सिंहभूम में नवनियुक्त महिला चौकीदार की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
गोमो लोको बाजार के सामूहिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, जनता दरबार में पहुंची शिकायत
गुवा सेल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, घंटों ठप रहा रेल परिचालन
जनता दरबार में कांके अंचल सीओ अमित भगत ने सुनीं शिकायतें, मौके पर किया समाधान