हुंडरू फॉल जाने के क्रम में स्कूल बस पलटी, 2 दर्जन बच्चे घायल
घायल बच्चों को मेदांता अस्पताल में चल रहा है इलाज
हादसा हुंडरू फॉल से करीब 3 किलोमीटर पहले हुआ. डॉक्टर मोड़ पर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने के बाद बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकाला.
रांची: कोडरमा से बच्चों को लेकर शैक्षिक भ्रमण के लिए निकली स्कूल बस हुंडरू फॉल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में करीब दो दर्जन स्कूली बच्चों के घायल होने की सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को मेदांता अस्पताल भेजा. घायल बच्चों का उपचार चल रहा है. बस कोडरमा के राइजिंग पब्लिक स्कूल की थी, जो बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए रांची के अनगड़ा स्थित हुंडरू फॉल लेकर आयी थी.
घटना के संबंध में बताया गया कि हादसा हुंडरू फॉल से करीब 3 किलोमीटर पहले हुआ. डॉक्टर मोड़ पर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने के बाद बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकाला. हादसे में बस के शीशे टूट गए थे और बच्चे सहमे हुए थे. स्कूल की शिक्षिकाएं और आसपास के लोग घायल बच्चों को संभालने में जुट गए जबकि बाकी बच्चों को सड़क किनारे बैठाया गया. बस कोडरमा जिले के चंदवारा इलाके से बच्चों को लेकर रांची आई थी. बच्चों को सांइस सिटी और हुंडरू फॉल घुमाने का कार्यक्रम था.