Sahibganj News: पानी भरने गयी दमकल की गाड़ी गंगा में समायी, चालक लापता
अग्निशमन वाहन के चालक अरुण कुमार की जारी है खोजबीन
By: Subodh Kumar
On
अग्निशमन वाहन के चालक अरुण कुमार वाहन को बैक करके गंगा तट पर पहुंचे थे. इसी दौरान मिट्टी धंस गई और दमकल वाहन गंगा में समा गया. इस दौरान वाहन के चालक अरुण कुमार बाहर नहीं निकल सके.
साहिबगंज: गंगा नदी में पानी भरने गयी दमकल की एक गाड़ी नदी में डूब गई. हादसे में चालक लापता बताया जा रहा है. घटना साहिबगंज के राजमहल अनुमंडल स्थित गंगा तट पर शनिवार सुबह करीब 7:45 बजे हुई. बताया गया कि राधा नगर में तैनात दमकल वाहन गंगा से पानी भरने के लिए तट पर आई थी. अग्निशमन वाहन के चालक अरुण कुमार वाहन को बैक करके गंगा तट पर पहुंचे थे. इसी दौरान मिट्टी धंस गई और दमकल वाहन गंगा में समा गया. इस दौरान वाहन के चालक अरुण कुमार बाहर नहीं निकल सके.

Edited By: Subodh Kumar
