प्रत्याशियों की घोषणा के साथ भाजपा हुई रेस, अहले सुबह की ऑनलाइन बैठक
सभी घोषित प्रत्याशी ऑनलाइन हुए बैठक में शामिल
प्रत्याशियों की घोषणा के बाद आज अहले सुबह प्रदेश चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय और प्रदेश संगठन महामंत्री ने प्रत्याशियों के साथ ऑनलाइन बैठक की.
रांची: झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह ने प्रत्याशियों से विडियो कॉल के माध्यम से जरिए बात की. बैठक में जीत की रणनीति पर चर्चा हुई.
रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा केलिए एनडीए की जीत जरूरी: शिवराज सिंह चौहान
झारखंड में चुनावी बिगुल बजने और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद विधानसभा चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रत्याशियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 8 बजे चर्चा की. इस दौरान शिवराज सिंह ने सभी प्रत्याशियों से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अटल जी के नेतृत्व में राज्य बनाया तो इसे बचाने और सवारने की जिम्मेवारी भी हमारी है. उन्होएँ कहा कि रोटी , बेटी और माटी की सुरक्षा नारा नही संकल्प है. उन्होंने स्थानीय मुद्दों, रोजगार, महिला अपराध जैसे गंभीर विषयों पर फोकस कर विरोधियों को घेरने और प्रदेश में गठबंधन की सरकार के घोटालों, भ्रष्टाचार और नाकामियों को जनता के बीच पहुंचकर उजागर करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.
जनता एनडीए गठबंधन की सरकार प्रदेश में बनाने को तैयार: हिमंता
प्रदेश चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में जनता एनडीए गठबंधन की सरकार प्रदेश में बनाने को तैयार बैठी है. प्रत्याशी स्थानीय मुद्दों के साथ साथ प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएं. प्रत्येक कार्यकर्ता का परिश्रम हमारे लिए उपयोगी है. हम सभी को साथ लेकर चलें और एक बड़े लक्ष्य को साकार करें.
जनता पार्टी से आगे है: बाबूलाल
प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी के उम्मीदों को सभी प्रत्याशी जनता की उम्मीद बनाएं. आज जनता पार्टी से आगे है. भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हम सब जनता के दरवाजे तक जाएं. जनता का आशीर्वाद प्राप्त करें. जनता मोदी जी के नेतृत्व पर भरोसा करती है. मोदी की गारंटी पर जनता को विश्वास है. लोकसभा चुनाव में जनता ने जो ट्रेलर इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों को दिखाया है उसकी पूरी फिल्म विधानसभा चुनाव में सामने आएगी.
बैठक को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने भी संबोधित किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.