Dhanbad News: गोविंदपुर में ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार, तीन घायल
गोविंदपुर से बरवाअड्डा की ओर से जाने वाली लेन में हुआ हादसा
बाइक क्रॉसिंग पार कर रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई. बाइक ट्रक के अंदर घुसकर फंस गई और उस पर सवार तीनों युवक घायल हो गए.
धनबाद: गोविंदपुर में एनएच-2 (जीटी रोड) पर शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बाइक पर सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा जीटी रोड की गोविंदपुर से बरवाअड्डा की ओर से जाने वाली लेन में हिंद होटल के समीप क्रॉसिंग पर हुआ. बाइक क्रॉसिंग पार कर रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई.
बाइक ट्रक के अंदर घुसकर फंस गई और उस पर सवार तीनों युवक घायल हो गए. तीनों युवक सिजुआ भेलाटांड़ के रहने वाले हैं. सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए एनएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.